Advertisement
खुले में शौच से मुक्त होगा इचाक प्रखंड
इचाक : इचाक प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कराने की मुहीम शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रमुख सरिता देवी ने किया. उन्होंने कहा कि घर-घर शौचालय होने से स्वच्छ समाज का निर्माण होगा. बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने कहा […]
इचाक : इचाक प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कराने की मुहीम शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रमुख सरिता देवी ने किया. उन्होंने कहा कि घर-घर शौचालय होने से स्वच्छ समाज का निर्माण होगा. बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने कहा कि हम सभी के लिए यह चुनौती भरा काम है. उन्होंने ग्रमीणों को जागरूक कर संपन्न परिवार के घरों में खुद से शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करने को कहा. वहीं गरीब परिवारों को चिह्नित कर घर-घर जाकर सर्वे करने का सुझाव दिया.
बीडीओ ने कहा कि गरीब खुद से शौचालय बनाना शुरू कर दें. सरकार की ओर से 12 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिये जायेंगे. मौके पर उप-प्रमुख चंद्रदेव मेहता, बीइइओ उमाशंकर प्रसाद, पीएचइडी अभियंता दिनेश एक्का, मुखिया अनिता देवी, अंजना मेहता, सुमन देवी, परमेश्वर रविदास, मणिलाल तूरी, मनोज मेहता, अशोक कपरदार, निर्मल कुमार ,रामप्रसाद मेहता, अनिल मेहता, जल साहिया सपना शर्मा, बेबी देवी, उषा देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, इंद्रदेव प्रसाद मेहता, बसंत मेहता के आलावा सभी मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक, एवं जलसहिया कार्यशाला में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement