13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी रहेगा कफन सत्याग्रह : निर्मला

बड़कागांव : खनन कार्य बंद कराने को लेकर विधायक निर्मला देवी के नेतृत्व में द्वितीय चरण के चौथे दिन कफन सत्याग्रह जारी रहा. आंदोलन में चतरा व रांची जिले के टाना भगत भी तिरंगा लेकर शामिल हुए. विधायक निर्मला देवी ने कहा कि अब तक जनता के अनुकूल मांगों पर विचार नहीं हुआ है. आंदोलन […]

बड़कागांव : खनन कार्य बंद कराने को लेकर विधायक निर्मला देवी के नेतृत्व में द्वितीय चरण के चौथे दिन कफन सत्याग्रह जारी रहा. आंदोलन में चतरा व रांची जिले के टाना भगत भी तिरंगा लेकर शामिल हुए. विधायक निर्मला देवी ने कहा कि अब तक जनता के अनुकूल मांगों पर विचार नहीं हुआ है. आंदोलन में सभी महिला-पुरुष रैयत शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी गरीबों की भूमि छीन रहीहै. पेड़-पौधे काट कर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
आंदोलन में खनन कार्य को रोकने, 2013 अधिनियम लागू करने, झूठे मुकदमे अविलंब वापस लेने, जनमत संग्रह करा कर 70 प्रतिशत की सहमति के बिना जमीन नहीं लेना शामिल है. कार्यक्रम में सुगन साव, अवध किशोर यादव, सहित अन्य महिला -पुरुष कफन ओढ़ कर शामिल हुए. अध्यक्षता नागेश्वर साव संचालन लखींद्र ठाकुर ने की. धरना स्थल पर विधि व्यवस्था को लेकर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, बड़कागांव थाना प्रभारी अकील अहमद, एसआइ अनिल कुमार सिंह समेत दर्जनों महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें