जून के पहले सप्ताह से राज्य में प्री मॉनसून बारिश
रांची/हजारीबाग : झारखंड में 12 जून तक मॉनसून आने के संकेत हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पहले तीन जून के आसपास केरल में मॉनसून प्रवेश करने के संकेत दिये थे. अब इसमें बदलाव का पूर्वानुमान है. 28 या 29 मई को ही केरल में मॉनसून के पहुंचने के संकेत मिले हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के इआरएफएस से मिले संकेत में यह जानकारी दी गयी है. इसमें एक माह पहले तक के मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता है. इसी समय बंगाल की खाड़ी में भी बारिश होने का सिस्टम बनता दिख रहा है. अंडमान-निकोबार में अगले एक-दो दिन के अंदर बारिश शुरू हो जायेगी.
करीब एक सप्ताह के बाद प. बंगाल के आसपास एक सिस्टम दिखा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसका असर आसपास के राज्यों में भी पड़ने की संभावना जतायी है.
दिल्ली स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ अशोक बाखला बताते हैं कि सब कुछ ठीक रहा और सिस्टम अभी की तरह ही मजबूत रहा, तो जून के पहले सप्ताह में झारखंड के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है.