Advertisement
अपराध पर अंकुश लगायें लंबित कांडों को निबटायें
हजारीबाग : एसपी भीमसेन टुटी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में अपराध अफसरों के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान एसपी ने अगस्त और सितंबर माह में हुए संज्ञेय व असंज्ञेय अपराध की घटनाओं की चर्चा की. वहीं जिले में हो रहे अपराध की रोकथाम का निर्देश दिया. एसपी ने अफसरों […]
हजारीबाग : एसपी भीमसेन टुटी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में अपराध अफसरों के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान एसपी ने अगस्त और सितंबर माह में हुए संज्ञेय व असंज्ञेय अपराध की घटनाओं की चर्चा की. वहीं जिले में हो रहे अपराध की रोकथाम का निर्देश दिया.
एसपी ने अफसरों को हत्या, चोरी, छिनतई, डकैती व नक्सली हमलों जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये.
बीट पुलिसिंग पर चर्चा : बैठक में शहरी क्षेत्र में बीट पुलिसिंग के तहत पुलिसकर्मी लोगों का विश्वास जीतने में कहां तक सफल रहे हैं, इसकी भी समीक्षा की गयी.
एसपी ने सभी थानेदारों को लंबित मामले का शीघ्र निष्पादन करने का लक्ष्य दिया. लक्ष्य पूरा नहीं करने पर संबंधित थाना के थानेदारों पर कार्रवाई की चेतावनी उन्होंने दी. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement