Advertisement
मांदर की थाप पर झूमे युवा
उत्सव. करम डाली की पूजा-अर्चना कर बहनों ने की भाई के दीर्घायु होने की कामना हजारीबाग : चुटियारो पंचायत में प्रकृति का पर्व करमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पर्व के मौके पर बहनों ने भाइयों के दीर्घायु होने की प्रार्थना की. ग्राम डुमर, चुटियारो, सरौनी कला एवं सरौनी खुर्द के विभिन्न मुहल्लों एवं अखाडों […]
उत्सव. करम डाली की पूजा-अर्चना कर बहनों ने की भाई के दीर्घायु होने की कामना
हजारीबाग : चुटियारो पंचायत में प्रकृति का पर्व करमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पर्व के मौके पर बहनों ने भाइयों के दीर्घायु होने की प्रार्थना की. ग्राम डुमर, चुटियारो, सरौनी कला एवं सरौनी खुर्द के विभिन्न मुहल्लों एवं अखाडों पर करम की डाली लगा कर पूजा-अर्चना की गयी.
गांव के पाहन ने शाम सात बजे पूजा आरंभ किया. बहनें नयी पोशाक में सजी थीं. यहां बहनों ने गीत गाकर करम डाली की परिक्रमा की. पाहन व नाया ने पूजा-अर्चना करायी. बाद में अखाड़े पर नृत्य का भी आयोजन हुआ. इधर, डूमर गांव में एक ही जगह मुख्य अखाड़े पर करमा पूजा होती है. पाहन विनोद राम ने यहां पूजा-अर्चना करायी. इस दौरान लोग रात भर झूमर में नृत्य करते रहे. युवा मांदर की थाप पर थिरक रहे थे. मनी राम, बेनी राम, कारू राम,कृष्णा राम के साथ गोपाल साव, उगन राम, उदय सिन्हा व शशिभूषण सहाय के झूमर पर लोग झूमते रहे. उदय सिन्हा ने हम परदेसिया हो भइया.. नैंया नहीं जानऔ तोहार गाकर.. झारखंड संस्कृति को जिंदा कर दिया.
बड़कागांव. बड़कागांव समेत आसपास के इलाके में करमा पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया. पर्व के लिए आठ दिनों तक सुबह-शाम जावा की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान बहनों ने भाई की रक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की. वहीं 24 घंटा उपवास कर करम-धरम की पूजा की.
11 सितंबर को जलाशयों में स्नान कर पूजा- अर्चना की. इसके अलावा 12 सितंबर को भी उपवास कर सात कर बहनों ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद आंगन में करम के पेड़ की डाली लगा कर करमा व लोक गीत के साथ करम-धरम की कथा सुनी. इस दौरान अखाड़ों में झूमर भी गाये गये. प्रखंड के बड़कागांव, बरवाडीह, गुरुचट्टी, महटिकरा, पंडरिया, चेपा कलां, डाड़ीकला, सोनबरसा, उरुब, बेंगवरी, लंगातू, सिंदुवारी, जुगरा, सांढ, बेलवाटोला, नीचे टोला, पंचायत भवन, भुइयां टोली, छपेरवा सोनपूरा, मिर्जापुर कांडतरी, खेरातरी, महुदी, सतबहिया, पलंडू, कुंदरू, चेलंदाग, चोराटोगरी, आंगो, तलसवार, विश्रामपुर, नापो, खरांटी, हरली, बादम, गोंदलपुरा, अंबाजीत, महुगांई, चंदोल, केरीगढ़ा, डाड़ी, चेपा, सिंदवारी, सिकरी, चोरका गांव में भी पर्व मनाया गया.
चरही. चुरचू, चरही व कोयलांचल में करमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सोमवार की रात करमा के विभिन्न अखाड़ों में परंपरागत तरीकों से करमा डाली की पूजा आर्चना कर बहनों ने भाई की लंबी उम्र की कामना की. चुरचू प्रखंड के चरही, कसियाडीह, सरवाहा, विराखाप, इंद्रा, करमाबेड़ा, बहेरा, चनारो, फुसरी, हेंदेगढा, कारूखाप, बासाडीह, जरबा, चनारो, कानाबांद, लारा, चुरचू, गोंदवार, बगजोबरा, आंगो, लोठे, झरना सहित अन्य गांव ढोल मांदर व डीजे साउंड से गूंजता रहा. मंगलवार की शाम को नाचते झूमते अपने अपने नजदीकी नदी में करम डाली को बहाया गया. मौके पर जिप सदस्य अगेशिया सांडी, चुरचू प्रमुख अनुक्षी देवी, चरही मुखिया महोदेव सोरेन, बहेरा मुखिया बबली पीटर होरो, इंद्रा मुखिया दशरथ महतो, हेंदेगढ़ा मुखिया परमेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
इचाक. प्रकृति का पर्व करमा मंगलवार को डाली विसर्जन के साथ संपन्न हुआ. देर रात तक महिलाओं व कन्याओं ने करमा डाली की पूजा-अर्चना की. इसके बाद मांदर की थाप एवं डीजे की धुन पर खूब झूमे. सभी गांवों की बालिकाओं ने करमा गीत गाकर डाली को नदी, तालाब व सरोवर में विसर्जित किया. बोंगा गांव में महिलाओं ने करमा की झांकी निकाली. सेवाने नदी के समीप झकझोर झूमर के बाद आस्था के साथ डाली को नदी में विसर्जित किया गया.
केरेडारी. प्रकृति का पर्व करमा केरेडारी प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. सोमवार को दिन भर उपवास रखने के बाद महिलाओं व युवतियों ने सोमवार मध्य रात्रि पूजा-अर्चना. मंगलवार सुबह कर्मा का पूजन कर करम डाली को केरेडारी डैम में विसर्जित किया गया. करमा पूजा को लेकर युवतियो में काफी उत्साह था. लोग डीजे की धून पर नृत्य कर रहे थे.
बरही. बरही के विभिन्न गांवों में करम पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर करम डाली की पूजा-अर्चना की गयी. देर रात तक युवा मांदर की थाप पर थिरकते रहे.
पदमा. पदमा के विभिन्न गांवों में करमा पर्व की धूम रही. इस दौरान श्रद्धालुओं ने करम डाली की पूजा-अर्चना की. वहीं मांदर की थाप पर नृत्य का आयोजन किया गया. इसके अलावा चौपारण, केरेडारी समेत अन्य इलाके में भी पूजा-अर्चना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement