हजारीबाग : राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता के लिए हजारीबाग झील क्लब से 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया. प्रतियोगिता नामकुम, रांची में होगी. इसमें सात से 15 वर्ष तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे. टीम का चयन कोच सरोज कुमार, सिंगराई सुंडी, अविनाश मार्शल के नेतृत्व में हुआ.
चयनित खिलाड़ियों में नमन कुमार, सौरभ, धनराज, पाठक, अंशु, पिंटू, पप्पू, मोहम्मद समीर, अबुल हसन, कासीम अली, सन्नी, विशाल, बादल कुमार, अखिलेश मिश्र, मुकेश कुमार, बिनोद माइकल, सुबोध शर्मा व सचिन रजक शामिल हैं.