Advertisement
वाहनों के आवागमन पर रोक
टाटीझरिया : हजारीबाग-विष्णुगढ़ एनएच-100 मार्ग पर कुबरी नदी के डायवर्सन धंस जाने के कारण वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. पांच सितंबर को कुबरी नदी पर हो रहे पुल निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन पूरी तरह धंस गया. मंगलवार को सुबह से ही खतरे को देखते हुए सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन […]
टाटीझरिया : हजारीबाग-विष्णुगढ़ एनएच-100 मार्ग पर कुबरी नदी के डायवर्सन धंस जाने के कारण वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. पांच सितंबर को कुबरी नदी पर हो रहे पुल निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन पूरी तरह धंस गया. मंगलवार को सुबह से ही खतरे को देखते हुए सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है.
पुल की स्थिति देख भड़के जयंत
सक्रम में केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री सह सांसद जयंत सिन्हा विष्णुगढ़ एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. उनकी भी गाड़ी को आगे जाने से रोका गया. मंत्री पुल निर्माण कार्य और डायवर्सन की स्थिति देख भड़क गये. इस दौरान कार्यस्थल पर जेई को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर इस तरह लापरवाही बरतनेवाले संवेदक एवं विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
1.18 करोड़ की लागत से बन रहा है पुल
कुबरी नदी पुल का निर्माण पिछले छह माह से चल रहा है. पुल एनएचआइ के माध्यम से 1.18 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. पुल का निर्माण आरके कंस्ट्रक्शन, रांची करा रहा है. विभाग के अनुसार यह कार्य पांच जनवरी 2017 में पूरा करना है.
लोगों की परेशानी बढ़ी
कुबरी नदी पुल पर वाहनों के आवागमन रूक जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. छोटे वाहनों का आवागमन 17 माइल से अमनारी होते हुए व सिदर बांध डहरभंगा होते हुए टाटीझरिया की ओर हो रहा है. बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है. डहरभंगा सिदरबांध से होते हुए छोटे वाहनों के निकलने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement