11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झकझोर झूमर पर झूम उठी भीड़

हजारीबाग : अखिल भुइयां संघर्ष समिति का झकाझोर झूमर कार्यक्रम कर्जन ग्राउंड में एक सितंबर को हुआ. हजारीबाग में पहली बार आयोजित होनेवाले इस तरह के कार्यक्रम का उदघाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दीप जला कर किया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन राम ने की, जबकि संचालन प्रदेश सचिव रंजीत कुमार ने किया. रंजीत कुमार […]

हजारीबाग : अखिल भुइयां संघर्ष समिति का झकाझोर झूमर कार्यक्रम कर्जन ग्राउंड में एक सितंबर को हुआ. हजारीबाग में पहली बार आयोजित होनेवाले इस तरह के कार्यक्रम का उदघाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दीप जला कर किया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन राम ने की, जबकि संचालन प्रदेश सचिव रंजीत कुमार ने किया. रंजीत कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य भुइयां जाति को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करना है.
भुइयां समाज विकास के दौर में काफी पिछड़ा है. एक ही जाति को कहीं अनूसचित जाति की श्रेणी में रखा गया है, जबकि दूसरे राज्य में अनुसूचित जनजाति की श्रेणी है. भुइयां समाज संघर्ष समिति सरकार से भुइयां जाति को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग करती है. स्वागत भाषण प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी ने दिया और समाज से अधिकारों के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया.
साथ ही समाज को शराब व अशिक्षा से मुक्त करने की अपील की. नुनू लाल भुइयां ने कहा कि भुइयां समाज आपसी मतभेद को दूर कर विकास के लिये काम करे. सियाचरण राम, भीखू राम, अनूप कुमार, बढ़न राम, आजसू नेता प्रदीप प्रसाद, रामचंद्र राम, रंजीत राम ने एक स्वर में भुइयां समाज को मजबूत करने एवं विकास की दिशा में आगे लाने की बात कही. इस अवसर पर झूमर का भी आयोजन किया गया. मौके पर तेजनारायण राम, बालेश्वर राम, चमारी भुइयां, पिंटू राम, बुधन राम, विनोद राम, प्रमोद राम, रामकुलो राम, कैलाश राम, महेश राम, हीरामन राम, मुकेश राम, दिनेश राम, माइकल राम, केदार राम, प्रेम राम, द्रौपदी देवी, प्रियंका देवी समेत करमाटांड, होलंग, धवैया, संभवा, डुमर,धर्मपुर, टाटीझरिया, डहरभंगा, गुरहेत, डुमर सरौनी, चुरचू, जोरदाग,बहेरी, छावनी से हजारों की संख्या में भुइयां समाज के लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें