28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी एकता से ही समाज का उत्थान

हजारीबाग : आदिवासी छात्र संघ, जिला प्रशासन एवं अन्य आदिवासी संगठनों की ओर से विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मंगलवार को नगर भवन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग एसपी भीमसेन टुटी उपस्थित हुए. कार्यक्रम में एसपी भीम […]

हजारीबाग : आदिवासी छात्र संघ, जिला प्रशासन एवं अन्य आदिवासी संगठनों की ओर से विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मंगलवार को नगर भवन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग एसपी भीमसेन टुटी उपस्थित हुए. कार्यक्रम में एसपी भीम सेन टुटी ने कहा कि आदिवासी एकजुट होकर अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी एकता समाज के उत्थान में सहायक होगा. उन्होंने आदिवासियों से कहा कि वह अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए सीएनटी एक्ट का अध्ययन बारिकी से करें.

उन्होंने झारखंड में वन अधिकार का पट्टा देने में प्रशासनिक बाधा को दूर करने की बात कही. साथ ही कहा कि आदिवासी समाज शिक्षा प्राप्त करने में किसी से भी पीछे नहीं रहें. शिक्षित होने से ही समाज का विकास होगा. यहां विशिष्ट अतिथि डीडीसी राजेश कुमार पाठक, बिशप आनंद जोजो, जीएम एनटीपीसी विश्वनाथ तिर्की व प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो थे.

इस मौके पर अलग-अलग सांस्कृतिक संगठनों की ओर से आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. इनमें लिट्टा मुंडा ग्रुप, मुंडा संस्कृति, नाच, वीटीआइ, सिस्टर मेरी एंड सुधा मिंज, संत अन्ना, आदिवासी नाच, महिला जागृति केंद्र, संताल नाच बिरसा ग्रुप चौपारण, संत रोबर्ट बालिका मिडिल स्कूल, आदिवासी छात्रावास के जयराम उरांव ग्रुप, रिंकी ग्रुप, ममता ग्रुप समेत कई सांस्कृतिक संगठनों की और से नृत्य व गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.

कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएसडब्ल्यू रतीश सिंह ठाकुर, सरोज लकड़ा, महेंद्र बेक, जोसेफ टोप्पो, रंजीत लिंडा, अनिल टुडू, समीर हेरेंज, विजय तिर्की, दीपक सांगा, संजय बाखला, अनिल टोप्पो, सोनी बांडो, सुनीता तिर्की, अमृत मिंज, अनिमा एक्का, बसंती टूटी, उषा लकड़ा, सरिता हेरेंज, मंजू सोरेन, रूपा मुरमू, रिंकी कुजूर समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील ओड़ैया ने की. वहीं संचालन विमल बिरुआ, राजू किंडो, अनिल सोरेन, शिल्पा तिर्की, सावित्री टुडू, सचिव अजय कुमार टोप्पो ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें