Advertisement
मुकदमों के निबटारा में मध्यस्थतों की भूमिका अहम
हजारीबाग : सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ. उदघाटन अपर सत्र न्यायाधीश एसके पांडेय, दुर्घटना दावा के बीके तिवारी, राजेश शरण सिंह, डीएलएसए सचिव संजीव झा ने किया. श्री झा ने एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम के औचित्य व उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया […]
हजारीबाग : सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ. उदघाटन अपर सत्र न्यायाधीश एसके पांडेय, दुर्घटना दावा के बीके तिवारी, राजेश शरण सिंह, डीएलएसए सचिव संजीव झा ने किया. श्री झा ने एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम के औचित्य व उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम चार चरणों में होगा. पहले चरण में अधिवक्ता एवं मध्यस्थों को प्रशिक्षण मिलेगा. दूसरे चरण में वादकारी, न्यायिक पदाधिकारी, चौथे एवं अंतिम चरण में पारा लीगल वोलेंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण के लिए दो टीओटी (ट्रेनर ऑफ ट्रेनीज) जमशेदपुर से केके सिन्हा एवं हजारीबाग के भैया मुकेश कुमार प्रशिक्षण देंगे. इस कार्यक्रम में लोगों को बताया जायेगा कि मध्यस्थता क्या है. वादों के निपटारे में इसकी क्या उपयोगिता है. न्यायिक पदाधिकारियों को इस शिविर में बताया गया कि वह किस तरह के एवं कैसे मुकदमों का मध्यस्थता के लिए चयन करेंगे. समझौता के लिए किस प्रकार उसे मध्यस्थता केंद्र में भेजा जायेगा.
यह भी जानकारी दी गयी कि समझौता के बाद जजों की भूमिका क्या होगी. प्रशिक्षण के दौरान पारा लीगल वोलेंटियर्स को बताया गया कि वह कैसे सुदूरवर्ती इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को कानून के बारे में बतायें. केस को आपसी समझौता से निबटाने के लिए किस प्रकार विधिक सेवा प्राधिकार काम कर रहा है. दलित, आदिवासी, महिलाओं के मामले प्राधिकार द्वारा जारी न्यायिक सहुलियत उपलब्ध कराने की भी जानकारी लोगों तक पहुंचाने को भी कहा गया. शिविर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोरी मोहन वर्मा, सचिव राजकुमार राजू, अधिवक्ता मो मोअज्जम, हिमांशु कुमार सिन्हा समेत काफी संख्या में अधिवक्ता, पारा लीगल वोलेंटियर्स, लॉ कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement