हजारीबाग : झंकार म्यूजिकल एंड डांस एकेडमी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंतिम ऑडिशन यशवंत नगर में हुआ. इसमें हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, रांची, गिरिडीह, कोडरमा के कलाकार शामिल हुए.
गायन में 170, डांस 190, अलग-अलग वाद यंत्रों से जुड़े 129 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. निर्णायक की भूमिका राजीव रंजन चक्रवर्ती, राजकिशोर पासवान, सूरज दयाल ने निभायी. एकेडमी के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि कलाकारों को संस्थान बेहतर मंच दिला रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित गुप्ता, आर्यन, विजय, आकाश, दीपांशु, अभिषेक, विक्रम, राखी, माही, दिव्या, आदित्यी, विधा, सुरेश शामिल हैं.