हजारीबाग : विभावि में एकेडमिक काउंसिल की बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. पीजी के कॉमर्स एवम हिंदी विभाग में दो शिफ्ट में पढ़ाई करने का निर्णय काउंसिल ने लिया है. सत्र 2016-2018 से बायोटेक में 10 सीट बढ़ाने का निर्णय लिया गया .
मार्खम कॉलेज में मानव शास्त्र की पढ़ाई शुरू करने को लेकर सहमति प्रदान की गयी है. सभी विषयो के पीएचडी कोर्स वर्क के सिलेबस को कांउसिल ने सहमति प्रदान कर दी है. पीजी एवम यूजी में अर्बन प्लानिंग डेवलपमेंट की पढ़ाई सत्र 2017-2018 से शुरू की जायेगी .विभावि में पीजी हिंदी पत्रकारिता विभाग खोला जायेगा. जो स्ववित्तपोषित होगा. छात्र कॉलेज में जंतु विज्ञान, गृह विज्ञान एवम समाज शास्त्र की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया .
द अमात्या में जेटेट की कक्षाएं एक से
हजारीबाग. द अमात्या इंस्टीट्यूट में जेटेट की कक्षा एक अगस्त से शुरू होगी. इसकी जानकारी निदेशक देवाशीष रंजन ने दी. उन्होंने कहा कि जेटेट के लिये अनुभवी शिक्षकों की टीम तैयार की गयी है, जो विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करायेगी.