Advertisement
10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
हजारीबाग : वन विभाग बगोदर प्रक्षेत्र के रेंजर दिगंबर सिंह के पास दस करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. एसीबी की टीम रेंजर दिगंबर की संपत्ति का आंकलन पिछले तीन दिनों से कर रही है. एसीबी की टीम रेंजर के सभी बैंक अकाउंट, चल-अचल संपत्ति का आंकलन कर रही है. एसीबी की टीम रेंजर […]
हजारीबाग : वन विभाग बगोदर प्रक्षेत्र के रेंजर दिगंबर सिंह के पास दस करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. एसीबी की टीम रेंजर दिगंबर की संपत्ति का आंकलन पिछले तीन दिनों से कर रही है.
एसीबी की टीम रेंजर के सभी बैंक अकाउंट, चल-अचल संपत्ति का आंकलन कर रही है. एसीबी की टीम रेंजर के घर से मिले 31.5 लाख रुपये नकद को अब तक की सबसे बड़ी जब्ती मान रही है, जबकि 10 लाख रुपये की संपत्ति से अधिक का खुलासा टीम कर चुकी है. एसीबी की टीम दिगंबर सिंह को हिरासत में लेकर सरकार से प्राप्त आय के बाद अतिरिक्त संपत्ति की जानकारी लेगी.
क्या है मामला : ज्ञात हो कि बगोदर प्रक्षेत्र के रेंजर दिगंबर सिंह के आवास पर 25 जुलाई को एसीबी की टीम ने छापेमारी की थी. छापेमारी में 31.5 लाख रुपये नकद रुपये नकद समेत कई बैंकों के पासबुक व संपत्ति के कागजात जब्त हुए थे. इसके बाद एसीबी की टीम ने उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की.
कई अफसर जांच के दायरे में : रेंजर के घर से मिले नकद व अन्य संपत्ति जांच के बाद एसीबी ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. वन विभाग के कई रेंजर का लेखा-जोखा तैयार हो रहा है. रेंजर के पदस्थापन, सरकारी कार्य और चल-अचल संपत्ति का ब्योरा तैयार हुआ है. एसीबी की टीम कई रेंजर पर आय से अधिक संपति का मामला दर्ज करने के लिए अंतिम कार्रवाई की ओर बढ़ रही है. एसीबी के कई अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि जांच के दायरे में जो अधिकारी हैं, उनसे संबंधित तथ्य व स्थल सत्यापन, परिसंपत्ति का आंकलन तैयार हो रहा है. सात माह में 12 आरोपियों पर हो चुकी है कार्रवाई
हजारीबाग एसीबी सेल की टीम ने जनवरी 2016 से 25 जुलाई 2016 तक भ्रष्टाचार में संलिप्त 12 पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. वहीं 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं लाखों रुपये बरामद किये गये हैं. हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ और गिरिडीह जिले के भ्रष्ट अधिकारियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement