हजारीबाग : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को हजारीबाग के साकेतपुरी मुहल्ला स्थित रेंजर दिगंबर सिंह के घर पर छापामारी की. उनके घर से 31.50 लाख रुपये नकद, जमीन के कागजात, कई पासबुक व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये. बगोदर में पदस्थापित रेंजर दिगंबर का साकेतपुरी मुहल्ला में बना घर चार मंजिला है, जिसमें कुल आठ फ्लैट हैं.
एसबी के अफसरों के अनुसार, रेंजर के मकान की लागत कम से कम एक करोड़ रुपये होगी. जानकारी के मुताबिक, यह पहला मौका है जब एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापामारी कर इतनी बड़ी रकम जब्त की है.
बरामद रुपये व कागजात की हो रही जांच : डीएसपी प्राणरंजन ने बताया कि रेंजर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति दर्ज करने का मामला दर्ज है. उन्होंने कहा कि छापामारी के दौरान बरामद रुपये व अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
डीएसपी ने कहा कि उनके खिलाफ अकूत संपत्ति अर्जित करने व उससे संबंधित दस्तावेज मिले थे. जांच के दौरान इसे सही पाया गया. इसके बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापामारी टीम में इंस्पेक्टर इंद्रभूषण ओझा भी शामिल थे.