30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दुकान से नकदी की चोरी

वारदात. शहर की पांच दुकानों को अपराधियों ने बनाया निशाना हजारीबाग : शहर के मेन रोड स्थित पंच मंदिर चौक के पास पांच दुकानों को मंगलवार की देर रात अपराधियों ने निशाना बनाया और एक दुकान में चोरी करने में सफल रहे. एग्रो प्वाइंट नामक राशन की दुकान से चोरों ने नगद 10 हजार रुपये […]

वारदात. शहर की पांच दुकानों को अपराधियों ने बनाया निशाना
हजारीबाग : शहर के मेन रोड स्थित पंच मंदिर चौक के पास पांच दुकानों को मंगलवार की देर रात अपराधियों ने निशाना बनाया और एक दुकान में चोरी करने में सफल रहे. एग्रो प्वाइंट नामक राशन की दुकान से चोरों ने नगद 10 हजार रुपये नकद समेत साबुन, क्रीम, मसाला समेत हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली और फरार हो गये.
इस संबंध में दुकान मालिक आशीष अग्रवाल ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि दुकान की एस्बेस्टर्स शीट तोड़ अपराधी अंदर घुसे थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के बाद विनोद अग्रवाल की राशन में भी चोर एस्बेस्टर्स तोड़ घुसे. हालांकि दुकान से नकदी की चोरी नहीं हुई. इसके बाद अपराधी पंकज अग्रवाल और गिरिधर गोपाल की किराना दुकान में भी घुसे और चोरी की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
इसके अलावा पंचमंदिर चौक पर स्थित एक बरतन की दुकान में भी चोरी की कोशिश की गयी. यह दुकान नीरज कुमार की है. इधर, एक ही रात पांच दुकानों में चोरी के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.
बीट पुलिसिंग फेल : चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एसपी ने शहर को 14 बीट में बांटा है. सभी बीट में पुलिसकर्मियों को 24 घंटे गश्ती के आदेश दिये गये हैं. इसके बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं थम रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें