18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपाधीक्षक की हाजिरी काटी

जो डॉक्टर और चिकित्साकर्मी हाजिर नहीं हुए, उनकी हाजिरी काट दी गयी बरही : हजारीबाग के सिविल सजर्न हिमांशु भूषण बरवार ने गुरुवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ उन्होंने अस्पताल, ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष महिला वार्ड, पुरुष वार्ड सहित पूरे अस्पताल का जायजा लिया़ अस्पताल भवन में जगह -जगह गंदगी व सफाई […]

जो डॉक्टर और चिकित्साकर्मी हाजिर नहीं हुए, उनकी हाजिरी काट दी गयी

बरही : हजारीबाग के सिविल सजर्न हिमांशु भूषण बरवार ने गुरुवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ उन्होंने अस्पताल, ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष महिला वार्ड, पुरुष वार्ड सहित पूरे अस्पताल का जायजा लिया़ अस्पताल भवन में जगह -जगह गंदगी व सफाई के अभाव पर नाराजगी दिखायी. प्रसव कक्ष की साफ -सफाई को लेकर एनएम को फटकार लगायी.

मौके पर बरही अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ भैरो अग्रवाल, डॉ आरके जायसवाल व डॉ वेदराजन मौजूद थ़े अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजय जायसवाल के अनुपस्थित रहने पर सीएस ने उनकी हाजिरी काट दी़ उन्होंने सभी डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति हाजिरी के आधार पर जांच की. जो डॉक्टर व चिकित्साकर्मी उनके सामने हाजिर नहीं हुए, उनकी हाजिरी काट दी़ उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी को अस्पताल की व्यवस्था व साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा़ उन्होंने चिकित्सा प्रभारी के साथ -साथ उपाधीक्षक की भी दोहरी जिम्मेवारी संभालने का निर्देश दिया.

डॉ भैरो शंकर अग्रवाल को अस्पताल के साफ सफाई की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी़ पत्रकारों से सिविल सजर्न ने कहा कि डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों की गैर हाजिरी स्वीकार नहीं है़ उन्हें हर हाल में नियमित ड्यूटी करनी होगी़ चिकित्सा प्रभारी को एक सप्ताह के अंदर अस्पताल की व्यवस्था चुस्त करने का निर्देश दिया गया है़ उन्होंने अस्पताल में एक्स-रे मशीन, ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना शीघ्र करने का आश्वासन दिया़ ब्लड स्टोरेज यूनिट के लाइसेंस के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया़ उनके साथ डॉ प्रदीप कुमार, डॉ वी राम थ़े

एक सप्ताह बाद लौटे भगवान जगन्नाथ

रथ का नगर भ्रमण कराया गया

बड़कागांव में घूरती रथ मेला संपन्न

बड़कागांव. बड़कागांव में गुरुवार को घूरती रथ यात्रा मेला का आयोजन किया गया. रथ यात्रा मेला के लिए रेंज ऑफिस स्थित मौसीबाड़ी मंदिर का कपाट खोल दिया गया था. महेश्वरी पंडा व पुजारी चिंतामणी महतो ने पूजा करायी.

इसके बाद महाआरती की गयी. मंत्रोच्चारण के साथ रथ को सजाया गया़ रथ में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को बैठाया गया. कैलाश महतो, तापेश्वर कुमार तापस, मनोहर, हरिनाथ राम व राकेश कुमार के नेतृत्व में रथ का नगर भ्रमण कराया गया़

रथ मुख्य चौक, राधेश्याम मंदिर व आंबेडकर चौक काली मंदिर के पास पहुंचा. यात्रा मेले में बड़कागांव, हरली, बादम, गोंदलपुरा, गोसाई बलिया, चंदौल, पुदौल, महुंगाई, नयाटांड़, विश्रामपुर, उरीमारी, कांड़तरी, टंडवा, केरेडारी के लोग शामिल हुए. मेले को सफल बनाने में मुखिया अनिता देवी, पंसस मालती कुमारी, धर्मनाथ महतो व उप मुखिया नरसिंह महतो ने मुख्य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें