पदमा : पदमा में बना प्रशिक्षण केंद्र साईं उपकेंद्र झारखंड सरकार के उपेक्षा के कारण चालू नहीं हो पाया है. पदमा दौरे पर आये सांसद यशवंत सिन्हा ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि अथक प्रयास के बाद जैसे रेले को पदमा तक पहुंचाया है उसी तरह पदमा खेलगांव चालू करायेंगे.
उन्होंने कहा कि उक्त केंद्र पूर्वी भारत का सबसे बड़ा प्रशिक्षण केंद्र बना है. बनने के बाद 2010 से ही साई अधिकारी झारखंड सरकार को दर्जनों पत्र लिख कर इसे चालू करने की स्वीकृति मांगी.
लेकिन उक्त पत्र का एक भी जवाब झारखंड सरकार ने नहीं दिया. इससे पूर्व सांसद ने विधायक अकेला यादव के साथ सामूहिक रूप से कई योजनाओं का उदघाटन किया. इसमें वर्षो से लंबित दोनयकला के गंदवनिया नाला पर पुल का निर्माण, सरैया में विधायक मद से बने पीसीसी पथ और तिलिर नावाडीह में सांसद मद से बने सामुदायिक भवन का उदघाटन किया.
इस बीच सूची के ग्रामीणों ने सांसद व विधायक का भव्य स्वागत किया. ग्रामीणों से मिल कर सांसद व विधायक ने कई जगहों पर समस्याओं को सुना. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, जिप सदस्य अजरुन साव, विधायक प्रतिनिधि अजय मेहता, सांसद प्रतिनिधि दीपक सिन्हा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा, अंबिका सिंह, महावीर साव, दीपक देव, मनोहर पांडेय, बुधन साव, खेमलाल साव, शैलेंद्र पाठक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.