हजारीबाग : पुर्नवा एवं आरएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बननेवाले धारावाहिक दुल्हन वही जो सबके मन भाये का मुहूर्त शनिवार को हजारीबाग के दीपूगढा में हुआ. इस धारावाहिक के निर्माता पार्वती देवी हैं. वहीं निदेशक कुला कंचन एवं पटकथा लेखक संतोष प्रसाद हैं.
धारावाहिक की कहानी रिटायर्ड कमिश्नर बलवंत सक्सेना के इर्द-गिर्द घूमती है. उनकी तीन बेटियां हैं, जिसकी शादी करनी है. बेटियों के लिये वह सर्वगुण संपन्न दूल्हे की तलाश करते हैं, लेकिन सामने कई सामाजिक कुरीतियां आती हैं. ऐसी दुल्हन की कल्पना की गयी है जो सभी के मन को भाये. लेखक संतोष प्रसाद ने बताया कि यह एक पारिवारिक कॉमेडी कहानी है.
धारावाहिक के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर व्यंग्य किया गया है. धारावाहिक के कलाकारों में सत्या, सुशीला, पूनम, स्वेक्षा सिंह, स्वांति वर्मा, अनुराग कपूर, सादाब खान, प्रगति आनंद, अमन, सनिया मल्होत्रा, कुमारी लवली, रोहित रैना, संजय कुमार सिंह, मनीषा व रवि सिंह के नाम शामिल हैं. सहायक निदेशक अरुण कुमार महतो हैं.