बरकट्ठा : कलहाबाद गांव में बुधवार की रात करीब 8 बजे चार-पांच वर्दी धारी अपराधियों ने जनरल स्टोर की दुकान में लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर कई राहगीरों से भी नगदी व सामान लूटे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आशंका है कि अपराधी किसी नक्सली संगठन के हैं.
बुधवार की रात 8 बजे कलहाबाद उच्च विद्यालय के पास मुन्ना लाल मंडल के जनरल स्टोर पर हथियारों से लैस चार-पांच अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दुकान से सभी लोग भाग खड़े हुए. वर्दी धारी अपराधियों ने दुकान में रखी नगदी व कई कीमती समान लूट लिये.
इस दौरान अपराधियों ने सड़क से गुजर रहे कई लोगों को रोक कर हथियार के बाल पर लूट-पाट की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने पांच-छह हवाई फायरिंग की. सूचना मिलते ही बरही डीएसपी अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.