बरही : शुलभ शौचालय के समीप रेडीमेट गारर्मेंट दुकान में शुक्रवार की रात चोरी की घटना घटी. इस संबंध में दुकानदार बरहीडीह निवासी मनोज सिंह (पिता-स्व दुर्गी सिंह) ने थाने में आवेदन दिया है.
आवेदन के अनुसार 17 जून की रात लगभग दस बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था. 18 जून की सुबह जब वह उसने दुकान खोली, तो देखा की एस्बेस्टर्स टूटा हुआ है और रेडीमेड कपड़े गायब हैं. दुकानदार ने बताया कि दुकान से करीब ढाई लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है. बरही थाना की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.