Advertisement
डीएसपी, बीडीओ व टॉपर सम्मानित
जन सहयोग संस्था के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन चौपारण : प्रखंड के केबीएसएस प्लस टू में गुरुवार को जन सहयोग संस्था के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक मनोज कुमार यादव नव चयनित डीएसपी अशोक कुमार दास,चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ बीपीन कुमार एवं गणेश रजक ने संयुक्त […]
जन सहयोग संस्था के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
चौपारण : प्रखंड के केबीएसएस प्लस टू में गुरुवार को जन सहयोग संस्था के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक मनोज कुमार यादव नव चयनित डीएसपी अशोक कुमार दास,चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ बीपीन कुमार एवं गणेश रजक ने संयुक्त रूप से किया.
श्री यादव ने कहा कि कड़ी मेहनत और अच्छे मार्ग दर्शन से ही मंजिल मिलती है़ पांचवें जेपीएससी में बीडीओ के पद पर चयनित बीपीन कुमार ने अपना अनुभव बच्चों के बीच रखा. कहा कि पढ़ाई के क्रम में जो भी चीज समझ न आये, बेहिचक शिक्षक से पूछ़ें गणेश रजक ने कहा कि निरंतर परिश्रम करते रह़े, सफलता मिलेगी.
डीएसपी अशोक कुमार दास ने कहा: अालोचना से न घबरायें. कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को विधायक एवं नव चयनित डीएसपी बीडीओ के हाथों मैट्रिक एवं इंटर में टॉपर विद्यार्थियों को मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार, थाना प्रभारी सुरेश राम, बीइइओ अशोक कुमार गुप्ता, जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, रीना देवी, प्रमुख नीलम कुमारी, मुखिया राजदेव यादव, बिनोद कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता, ललन प्रसाद, अरविंद कुमार सिन्हा, ज्योति राणा, अभिमन्यु प्रसाद भगत, सुधीर सिंह, बैजू गहलौत, शंभु नारायण सिंह, मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सोनी कुमारी ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement