33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता में नहीं निकला हल

आंदोलन. झामुमो का धरना-प्रदर्शन 41वें दिन भी जारी चरही : चरही सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष झामुमो का अनिश्चितकालीन धरना 41वें दिन भी जारी रहा. अध्यक्षता झामुमो जिला उपाध्यक्ष देवकी महतो ने की. उन्होंने कहा कि जब तक बहेरा कोल डंप यार्ड को खोला नहीं जाता है, झामुमो का आंदोलन जारी रहेगा. सीसीएल प्रबंधन की […]

आंदोलन. झामुमो का धरना-प्रदर्शन 41वें दिन भी जारी
चरही : चरही सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष झामुमो का अनिश्चितकालीन धरना 41वें दिन भी जारी रहा. अध्यक्षता झामुमो जिला उपाध्यक्ष देवकी महतो ने की. उन्होंने कहा कि जब तक बहेरा कोल डंप यार्ड को खोला नहीं जाता है, झामुमो का आंदोलन जारी रहेगा. सीसीएल प्रबंधन की चुप्पी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
इधर, नौ जून को चरही सीसीएल महाप्रबंधन के साथ वार्ता हुई. वार्ता में पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल, बहेरा कोल डंप यार्ड के अध्यक्ष शिवलाल महतो, उपाध्यक्ष परमेश्वर महतो, झामुमो जिला उपाध्यक्ष देवकी महतो, बैजनाथ महतो, हीरा ठाकुर, अनवर हुसैन व प्रबंधन की ओर से चरही महाप्रबंधक, दरभंगा हाउस से अधिकारी शामिल हुए. वार्ता में प्रबंधन ने एक सप्ताह का समय मांगा.
चरही महाप्रबंधक बहेरा कोल डंप यार्ड के कार्यकताओं से धरना स्थगित करने को कहा. पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि ने जब तक बहेरा कोल डंप यार्ड नहीं खुलता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
मौके पर चुरचू प्रखंड अध्यक्ष नीलकंठ महतो, उपाध्यक्ष बालकुमार महतो, प्रखंड सचिव अनवर हुसैन, बैजनाथ महतो, छोटन महतो, सुकर ठाकुर, जासो देवी, बंशी ठाकुर, बंशु ठाकुर, धनेश्वर महतो, महादेव रविदास, प्रभु मुर्मू, राजदीप महतो, बेनेडीक मांझी, नरेश रव्वानी, अजय कुमार महतो, मेधनाथ महतो, तालेश्वर महतो, नंदकिशोर केसरी, संतोष राय सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें