Advertisement
लाभ सरकार से मिलेगा, विपक्ष के भाषण से नहीं : बीके जायसवाल
बड़कागांव : पुलिस रैयतों पर बरबर्रता पूर्वक कार्रवाई न करे. आंदोलन में जो मुद्दा बनाया गया है, वह बेबुनियाद है. उक्त बातें हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने बड़कागांव में अपने आवास में प्रेस वार्ता में गुरुवार को कही. श्री जायसवाल ने कहा कि मैं रैयतों के आंदोलन का समर्थन करता हूं, लेकिन […]
बड़कागांव : पुलिस रैयतों पर बरबर्रता पूर्वक कार्रवाई न करे. आंदोलन में जो मुद्दा बनाया गया है, वह बेबुनियाद है. उक्त बातें हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने बड़कागांव में अपने आवास में प्रेस वार्ता में गुरुवार को कही. श्री जायसवाल ने कहा कि मैं रैयतों के आंदोलन का समर्थन करता हूं, लेकिन आंदोलन के नेतृत्वकर्ता को नहीं.
चिरुडीह में आंदोलन करने के बजाय 15 किमी दूर बाजार में सिर्फ हंगामा कर रहे हैं. जमीन देकर मुआवजा लेनेवाले लोग इस आंदोलन में खुद को बेदाग साबित करना चाहते हैं. भूमि अधिग्रहण समाप्त हो गया है.
अब तो सब अधिकार ग्राम सभा को मिल गया है. श्री जायसवाल ने कहा कि भाजपा चाहती है कि खनन हो, तो यह मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए उनके सांसद विधायक के माध्यम से पहुंचेगा न की विपक्षों के भाषण से. रैयतों को आधार बनाकर राजनीति की जा रही है. यशवंत सिन्हा व जयंत सिन्हा के माध्यम से यह बात सरकार तक पहुंचायी जायेगी, तो सुनवाई जल्द होगी. हमलोग इन दोनों के माध्यम से सरकार तक बात को ले जाकर रैयतों को बेहतर लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. श्री जायसवाल ने ग्रामीणों के समक्ष सवाल खड़ा किया कि आखिर 700 एकड़ जमीन एनटीपीसी को किसने दिया.
एनटीपीसी अब वापस जानेवाली नहीं है. उसे जितनी रैयती जमीन की आवश्यकता थी, उतना यहां के रैयतों को दे दिया है. श्री जायसवाल ने विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं से कहा कि लोग चिरुडीह में आंदोलन कर के दिखाये तो जाने. वहीं पुलिस की पिटाई से घायल ग्रामीणों को अब तक भाजपा एवं सांसद द्वारा सुधि नहीं लिये जाने के सवाल को वह टाल गये. मौके पर जिप अध्यक्ष शुशीला देवी, लखन साव, सुनील सिंहा, अनिल मिश्र, आदित्य साह् सोनी, किशोर राणा, पंकज गुप्ता,बालेश्वर साव, कृष्णा राम सहित दर्जनों समर्थक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement