Advertisement
मीठा तालाब व कामख्या पार्क का होगा जीर्णोद्धार
पहल. शहर की खूबसूरती बढ़ायेंगे दो अत्याधुनिक पार्क हजारीबाग : हजारीबाग शहर के दो पार्क आधुनिक रूप से विकसित किये जायेंगे. इनमें शहर के बीचों-बीच कालीबाडी रोड के मीठा तालाब और वीसी आवास के पास कामख्या नारायण सिंह पार्क का कायाकल्प होगा. ये पार्क शहर के लोगों के लिए मनोरंजन के केंद्र बनेंगे. दोनों पार्क […]
पहल. शहर की खूबसूरती बढ़ायेंगे दो अत्याधुनिक पार्क
हजारीबाग : हजारीबाग शहर के दो पार्क आधुनिक रूप से विकसित किये जायेंगे. इनमें शहर के बीचों-बीच कालीबाडी रोड के मीठा तालाब और वीसी आवास के पास कामख्या नारायण सिंह पार्क का कायाकल्प होगा. ये पार्क शहर के लोगों के लिए मनोरंजन के केंद्र बनेंगे. दोनों पार्क केंद्र सरकार के अमृत योजना के तहत विकसित किये जायेंगे. इस पंचवर्षीय योजना में प्रत्येक वर्ष शहर के एक स्थान को पार्क के रूप में विकसित करने का प्रावधान है. प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2015-16 में मीठा तालाब को पार्क बनाया जायेगा.
नगर विकास विभाग से नगर निगम हजारीबाग को एक करोड 66 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. इस राशि में पार्क में वरिष्ठ नागरिक, बच्चे, महिलाएं एवं युवक युवतियां के बैठने से लेकर मनोरंजन के संसाधन रहेंगे. तालाब के बीच फाउंटेन लाइट, चहारदीवारी, गेट, पथ वे, फाउंटेन वाच टॉवर, बच्चों के लिए खेल मैदान, झूला आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
दूसरे चरण में वित्तीय वर्ष 2016-17 में वीसी आवास के सामने कामाख्या नारायण पार्क को विकसित करने की योजना है. इसकी स्वीकृति जिला उपायुक्त मुकेश कुमार ने कर दी है. इस संबंध में नगर निगम के सहायक अभियंता सुशील सिंह ने बताया कि मीठा तालाब का आवंटन आ गया है. कामाख्या नारायण सिंह पार्क का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग, रांची भेजा जायेगा. शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर के पास एक आधुनिक तरीके से हॉल व उसके नीचे शौचालय बनाया जायेगा. यह कौशल विकास योजना के तहत बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement