Advertisement
बस चालक व बाइक सवार में मारपीट, हुआ समझौता
हजारीबाग : जिला स्कूल के निकट पुलिस बस चालक हवलदार और मोटरसाइकिल चालक के बीच मंगलवार को मारपीट की घटना घटी. मारपीट में दोनों ने एक दूसरे पर किया, जिससे दोनों के सिर फट गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इसकी सूचना सदर पुलिस को मिली. सूचना के बाद पुलिस दोनों को […]
हजारीबाग : जिला स्कूल के निकट पुलिस बस चालक हवलदार और मोटरसाइकिल चालक के बीच मंगलवार को मारपीट की घटना घटी. मारपीट में दोनों ने एक दूसरे पर किया, जिससे दोनों के सिर फट गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इसकी सूचना सदर पुलिस को मिली. सूचना के बाद पुलिस दोनों को थाना ले गयी.
बाद में दोनों में समझौता कराया गया. बताया जाता है कि चालक हवलदार पुलिस प्रशिक्षुओं को पीटीसी से बस बैरक में पहुंचा कर लौट रहा था. इसी क्रम में जिला स्कूल के पास इचाक बरवां गांव का युवक मुंशी कुमार (पिता-बासुदेव महतो) अपाची मोटरसाइकिल से गुजर रहा था. वह बस की चपेट में आने से बाल-बाल बचा. युवक ने मोटरसाइकिल को बस के सामने खड़ा कर किया. इसके बाद चालक व बाइक सवार में बहस होने लगी.
इसी दौरान पुलिस चालक इमामुल अंसारी ने डंडे से युवक के सिर में मार दिया, जिससे युवक का सिर फट गया. युवक ने भी पत्थर से चालक के सिर में मारा, जिससे चालक का भी सिर फट गया. इसी बीच युवक बस की चाभी लेकर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंच गया.
बस चालक भी इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. इसकी सूचना चालक ने अन्य पुलिसकर्मियों को दी. पुलिसकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे और वहां हंगामा करने लगे. इसी बीच सदर पुलिस वहां पहुंची. वहां दोनों का इलाज करवाया गया. बाद में दोनों को थाना लाया गया. उसके बाद समझौता कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement