17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग का मास्टरमाइंड देता था घटना को अंजाम

वारदात. जैप का निलंबित जवान रेकी कर देता था सूचना रांची : रांची पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों काे गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड हजारीबाग निवासी मो खुर्शीद, जैप-सात का जवान रमीज रजा उर्फ अयाज रजा उर्फ अयान यादव, गोंदा थाना के धावननगर निवासी जगदीश साव […]

वारदात. जैप का निलंबित जवान रेकी कर देता था सूचना
रांची : रांची पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों काे गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड हजारीबाग निवासी मो खुर्शीद, जैप-सात का जवान रमीज रजा उर्फ अयाज रजा उर्फ अयान यादव, गोंदा थाना के धावननगर निवासी जगदीश साव व सोलह वर्षीय किशोर शामिल है़ जैप का जवान धावननगर निवासी दोनों युवकों के साथ रेकी करता था और रांची में घटना को अंजाम देता था.
उनके दो अन्य साथी सोनू व इमरान फरार है़ं रांची व हजारीबाग पुलिस उन्हें तलाश कर रही है़ यह जानकारी सिटी एसपी किशोर कौशल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी़ इस दौरान सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, गोंदा थाना प्रभारी रमेश कुमार उपस्थित थे़ सिटी एसपी ने कहा कि जैप के जवान को बरखास्त करने की अनुशंसा की जायेगी.
क्या-क्या हुआ बरामद : अपराधियों के पास से प्लाजमा सहित दो एलसीडी टीवी, चांदी के बना एक हजार के नोट, एक डीवीडी, एक कैमरा, एक जाेड़ा पायल, पीत्तल की थाली, लोटा, कटोरा, ग्लास, तस्तरी सहित एक बोरा बरामद किये गये हैं. बर्तन को देखकर लोगों ने समझा था कि उसमें हथियार है़ उसके बाद लोगों में चर्चा होने लगी थी कि भारी मात्रा में हथियार के साथ अपराधी पकड़े गये हैं.
किस-किस घटना का हुआ खुलासा
धावननगर मेें को सीसीएल की जीएम तथा नेवी ऑफिसर पीके सिंह, स्वर्ण कमल बनर्जी, कांके में हॉट लिप्स होटल के समीप व अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दवा दुकान में हुई चोरी का खुलासा हुआ है़ इन सभी घटना में मास्टर माइंड खुर्शीद सहित जैप वन के जवान धावननगर निवासी दोनों युवक शामिल थे़ इनकी गिरफ्तारी में गोंदा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रमेश कुमार, जमादार विजय प्रताप सिंह व कृष्ष्ण देव रविदास शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें