24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात घर में घुस कर पीटा

बड़कागांव. चिरुडीह के ग्रामीणों ने देखी पुलिस प्रशासन की बर्बरता बड़कागांव : चिरुडीह स्थित बरवाडीह में पुलिस कार्रवाई के बाद भू-रैयतों में गुस्सा है. उनका कहना है कि 17 व 18 मई को चुरचू, सोनबरसा, डाड़ी व चिरुडीह में त्रिवेणी व एनटीपीसी के इशारे पर पुलिस ने देर रात निर्दोष ग्रामीणों पर लाठीचार्ज की है, […]

बड़कागांव. चिरुडीह के ग्रामीणों ने देखी पुलिस प्रशासन की बर्बरता
बड़कागांव : चिरुडीह स्थित बरवाडीह में पुलिस कार्रवाई के बाद भू-रैयतों में गुस्सा है. उनका कहना है कि 17 व 18 मई को चुरचू, सोनबरसा, डाड़ी व चिरुडीह में त्रिवेणी व एनटीपीसी के इशारे पर पुलिस ने देर रात निर्दोष ग्रामीणों पर लाठीचार्ज की है, जिससे दर्जनों ग्रामीण घायल हुए हैं.
रैयतों ने बताया कि कंपनी के इशारे पर पुलिस बल के जवान समेत रैप व एसएसबी के जवानों ने रात करीब नौ से 10 बजे के बीच उन पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है. लाठीचार्ज में घायल लोगों के परिजनों की मानें, तो शाम 17 मई की रात वे लोग अपने-अपने घरों में खाना खा रहे थे, तभी अचानक पुलिस उनके घर पहुंची और डंडे बरसाने लगी.
ग्रामीण सुगन, लच्छू साव व रीता देवी के अनुसार पुलिस दरवाजा तोड़ घर में घुसी और उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं घर के सामानों को भी नुकसान पहुंचाया. बर्तन, जेनरेटर व बाइक भी तोड़े गये. इसी तरह गुरुवार की सुबह 8.30 बजे भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस के भय से ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
रैयतों के साथ धोखा : सुशीला
जिप अध्यक्ष सुशीला देवी ने कहा कि पुलिस ने त्रिवेणी व एनटीपीसी के इशारे पर निर्दोष लोगों पर लाठी बरसाया है. जब एनटीपीसी के प्रबंधक को ज्ञापन दिया. उस वक्त कहा गया कि रैयतों को प्रति एकड़ एक करोड़ रुपये का मुआवजा, नौकरी व अन्य सुविधाएं दी जायेगी, तब काम शुरू होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पुलिस ग्रामीणों पर कर रही है जुल्म : निर्मला
विधायक निर्मला देवी ने कहा है कि पुलिस ने देर रात घर में घुस कर महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की. मारपीट के कई ग्रामीणों को चोटें आयी है. उनके अनुसार पुलिस कार्रवाई से घरों को भी नुकसान पहुंचा है. रैयतों को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ा है. विधायक ने कहा कि धरना-प्रदर्शन करनेवाले रैयतों पर 14 अगस्त 2015 को भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इसी तरह रामनवमी जुलूस के दौरान भी पुलिस ने लाठीचार्ज कर बर्बरता का परिचय दिया था. 15 दिन पूर्व भी रैयतों पर पुलिस लाठीचार्ज हुई थी.
लाठीचार्ज में घायल ग्रामीणों के नाम
पुलिस लाठीचार्ज में बालेश्वर साव, रामविलास साव, सुगन साव, होरिल साव, सुकेश साव, लक्ष्मण साव, दीपक साव, योगेंद्र कुमार, सीता देवी, रामकुमार, सुनीता देवी, चंदन साव, कल्लू साव, मनोज कुमार, विमल, पंचू साव, फेकू साव, हुलास साव, मथुरा साव, रंजीत साव, गुंजा देवी, मीना देवी, रीता देवी, दुखनी देवी, रीता कुमारी, दुलारचंद साव, अरुण कुमार, नागेश्वर साव समेत 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायलों को हजारीबाग व रांची रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें