17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुंगाई कला पंचायत में 11 साल से पानी टंकी खराब

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के महुंगाई कला पंचायत में पानी की समस्या से लोग बेहाल है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के प्रयास से विधायक फंड से 2004-05 में 10 लाख 50 हजार रुपये की लागत से पानी टंकी मंदिर मोहल्ला में बनाया गया था. लेकिन टंकी बनने के बाद से यह खराब हो गया. 2011 […]

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के महुंगाई कला पंचायत में पानी की समस्या से लोग बेहाल है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के प्रयास से विधायक फंड से 2004-05 में 10 लाख 50 हजार रुपये की लागत से पानी टंकी मंदिर मोहल्ला में बनाया गया था. लेकिन टंकी बनने के बाद से यह खराब हो गया.

2011 में पूर्व जिप अध्यक्ष बीके जायसवाल के प्रयास से जिला परिषद मद से पांच लाख रुपये में पुन: मरम्मत करायी गयी, लेकिन अब तक पानी गांव वालों को नहीं मिल पाया. इस पंचायत में तालाब सूख गये, जिससे जानवरों को पानी पिलाने में परेशानी बढ़ गयी़ अधिकांश चापाकल खराब हैं. जिप अध्यक्ष सुशीला देवी ने बताया कि गांव में पानी की किल्लत है. इसलिए पीएचइडी विभाग के जेइ वकील प्रसाद को शीघ्र पानी टंकी बनाने को कहा है. जल्द इस पर अगर नही बनाया जाता है तो कार्रवाई की जायेगी.

कई चापाकल खराब : महुंगाई कला के उपस्वास्थ केंद्र के पास चापाकल, मनोज दास के घर के पास एक चापाकल, गोबिंद दास के घर के पास एक चापाकल, मनोज भुइंया के घर के पास, बसंत कुमार के घर के पास, डोमन प्रजापति के घर के पास, चंदौल रोड में, प्राथमिक स्कूल के पास एक-एक चापाकल खराब है़ इसके अलावा राधा गोविंद के घर के पास, दुर्गा मंडप के पास, हनुमान मंदिर के पास, उदयनाथ के घर के पास नये चापाकल की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें