बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम कोनहरा कला में पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट की घटना में पति की नाक कट गयी. घटना रविवार देर रात की है. मारपीट में पत्नी के हमले से ग्राम कोनहरा निवासी अब्दुल बाबर (21) (पिता मुस्तकीम अंसारी) घायल हो गया.
इसे बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर रेफर कर दिया. उक्त घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.