17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूंजी निकालना भी मुश्किल

बड़कागांव : कृषि प्रधान पंचायत बडकागांव पश्चिमी में पानी के लिए हाहाकार मचा है. इस पंचायत मे नदियां व तालाब सूख चुके हैं. चापानल से भी पानी नहीं निकल रहा है. पंसस घर्मनाथ महतो व मुखिया अनिता देवी व उप-मुखिया रंजीत मेहता ने पीएचइडी विभाग को खराब चापकलों की सूचि देकर मरम्मत की मांग की […]

बड़कागांव : कृषि प्रधान पंचायत बडकागांव पश्चिमी में पानी के लिए हाहाकार मचा है. इस पंचायत मे नदियां व तालाब सूख चुके हैं. चापानल से भी पानी नहीं निकल रहा है.
पंसस घर्मनाथ महतो व मुखिया अनिता देवी व उप-मुखिया रंजीत मेहता ने पीएचइडी विभाग को खराब चापकलों की सूचि देकर मरम्मत की मांग की है, लेकिन अब तक खराब चापाकल नहीं बना है. इस कारण पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. स्थिति यह है कि मवेशियों को भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. पंचायत की मुख्य नदी हरदरा व दोमोहना नदी डेढ़ माह पूर्व सूख चुकी है.
बड़कागांव पश्चिमी पंचायत से हजारीबाग, कोलकाता व बोकारो समेत अन्य शहरों में सब्जी, अनाज, दलहन की आपूर्ति होता है. यह पंचायत पानी के अभाव में इस वर्ष लड़खड़ा गया है.
पानी के अभाव के कारण तरिवा, झरिवा, हरदरा बागी, लंगातू चंदन टिल्हा, तेलिया तरी, महटिकरा, नोवाटांड़, हुंरलंगबागी में दर्जनों एकड़ में लगे मिर्च, टमाटर, प्याज, लहसून, भिंडी, मक्का का फसल बरबाद हो रहा है. लखन महतो, युगु प्रजापति, कृष्णा प्रजापति, युगेश्वर महतो ने कहा कि नदियों के किनारे ही वे खेती करते हैं. नदियां सूख जाने के कारण सिंचाई के अभाव में फसल मर रहे हैं. उनके अनुसार पानी के अभाव में उनका पूंजी भी निकलाना मुश्किल है. किसानों ने अधिक से अधिक कुओं की मांग की है.
कहां-कहां खराब है चापाकल: लंगातू के हरिजन मुहल्ला के पास एक चापाकल, तूरी मुहल्ला में एक चापाकल, केरीगढा में एक चापाकल, महटिकरा में दो चापाकल, वार्ड न छह में एक चापाकल, डेली मार्केट में एक चापाकल, महटिकरा चौक में एक चापाकल, विधायक मुहल्ला में एक चापाकल, विनोद महतो के घर के पास एक चापाकल, रवि महतो के घर पास एक चापाकल खराब है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें