बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम धरगुल्ली कुदर मोड के समीप हुई सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक महिला घायल हो गयी़ घटना रविवार की दोपहर जीटी रोड पर टेंपो को एक अज्ञात वाहन के धक्का मार देने से हुई़
हादसे में सवार जितेंद्र यादव 35 वर्ष (पिता भुनेश्वर यादव) ग्राम धरगुल्ली बगोदर तथा मलकी देवी 42 वर्ष (पति मलका महतो) ग्राम गोरहर निवासी घायल हो गयी़ं घायलों को इलाज के लिए बगोदर अस्पताल ले जाया गया. जहां जितेंद्र यादव की मौत हो गयी़ इसके विरोध में परिजनो ने मुआवजा मांग को लेकर करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया़ गोरहर पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया़
पति पत्नी घायल : बरकट्ठा बगोदर मार्ग के बीच हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गया. रविवार की शाम जीटी रोड पर हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में इबराहिम अंसारी 65 वर्ष (पिता गज्जु मियां) तथा उनकी पत्नी जरीना खातून 62 वर्ष ग्राम नवादा बिष्णुगढ़ निवासी घायल हो गयीं.