Advertisement
जीएम ने बाइक से किया निरीक्षण
रामनवमी की तैयारी पूरी, बिजली विभाग ने बनाये कई कंट्रोल रूम हजारीबाग : रामनवमी के दौरान हजारीबाग में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी कर ली गयी है. विद्युत महाप्रबंधक रमेश ठाकुर ने गुरुवार को बाइक से पूरे शहर का भ्रमण किया और बिजली की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बिजली […]
रामनवमी की तैयारी पूरी, बिजली विभाग ने बनाये कई कंट्रोल रूम
हजारीबाग : रामनवमी के दौरान हजारीबाग में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी कर ली गयी है. विद्युत महाप्रबंधक रमेश ठाकुर ने गुरुवार को बाइक से पूरे शहर का भ्रमण किया और बिजली की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बिजली पोल व ट्रांसफारमर की स्थिति की जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि जुलूस मार्ग के एलटी, एचटी क्रॉसिंग लाइन में विभाग की ओर से गार्ड वायर तार लगाया गया है, ताकि तार टूटने की स्थिति में भी विद्युत वायर जमीन पर नहीं गिरे. इससे जानमाल का नुकसान नहीं होगा. महाप्रबंधक श्री ठाकुर ने कहा कि शहर में ट्रांसफारमर खराब नहीं हो, इसके लिए प्रमंडल स्तर पर टीम गठित की गयी है.
इसमें एमआरटी के सहायक अभियंता हीरा चौधरी व विद्युत वितरण के सहायक अभियंता उपेंद्र साहू व अन्य कर्मचारियों को रखा गया है. टीम शहर के ट्रांसफारमर में तेल व अन्य जरूरी सामान की जांच करेगी. खराब व कम होने की स्थिति में ऑन स्पॉट मरम्मत की जायेगी. पर्व के मद्देनजर सुबह आठ से ही कनीय अभियंता राजेश मेहता के नेतृत्व में नौ मिस्त्री जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे. कनीय अभियंता राजेश मेहता का मो- 9431273881, रामेश्वर राम 94303-86371, छोटू महतो 94727-69101, जीतेंद्र कुमार 98351-44368 से तकनीकी खराबी होने पर संपर्क किया जा सकता है.
मिशन सब स्टेशन में कनीय अभियंता राजेश निरंजन टोप्पो के नेतृत्व में 13 सदस्यीय टीम योगदान देंगे. कौलेश्वर राम 98351-35975, मंसूर खान 98529-79313, जनतदेव सिंह 94715-70121 पर संपर्क किया जा सकता है. झंडा चौक पर कनीय अभियंता प्रदीप सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम बिजली दुरुस्त करने के लिए तैनात रहेंगे.
कनीय अभियंता तकनीकी खराबी होने पर कनीय अभियंता का मोबाइल नंबर 9431135733, बिजली मिस्त्री अजय कुमार 8797909865, अशोक कुमार साहू 9835160412 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा शहरी सहायक क्षेत्र के सहायक अभियंता उपेंद्र साह का मोबाइल नंबर 9431135716 में संपर्क साधा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement