Advertisement
बकायेदारों के विरुद्ध छापामारी, एक गिरफ्तार
हजारीबाग : नीलाम पत्र पदाधिकारी कुमुद कुमार झा के नेतृत्व में नीलाम पत्र वाद के तहत बकायेदारों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इसी के तहत गूंजा इचाक के बलदेव महतो (पिता-घुजा महतो) को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने तत्काल कुल बकाये में से 40 हजार रुपये चुकाया. शेष राशि एक सप्ताह के अंदर चुकाने की बात […]
हजारीबाग : नीलाम पत्र पदाधिकारी कुमुद कुमार झा के नेतृत्व में नीलाम पत्र वाद के तहत बकायेदारों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इसी के तहत गूंजा इचाक के बलदेव महतो (पिता-घुजा महतो) को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने तत्काल कुल बकाये में से 40 हजार रुपये चुकाया. शेष राशि एक सप्ताह के अंदर चुकाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी वारंट की सूची में नीरो महतो पिता इंदू महतो (बरकाखुर्द इचाक), नरेश प्रसाद मेहता-पिता-नीरू महतो (इचाक), मिथिलेश कुमार (गुंजा इचाक), लखन प्रसाद मेहता (इचाक), राधेश्याम प्रसाद मेहता (परासी), अरुण कुमार (असिया), संतोष प्रसाद मेहता (बरकाकला), बीरबल प्रसाद मेहता (कुटुमसुकरी) समेत अन्य की गिरफ्तारी जल्द होगी. कुमुद कुमार झा ने कहा कि नीलाम पत्र वाद के तहत बकायेदारों के विरुद्ध गहन छापेमारी कर धर-पकड़ की जायेगी. अभियान जिले के सभी प्रखंडों में चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement