27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिंग रोड के लिए कवायद

हजारीबाग: वर्ष 2014 में हजारीबाग रिंग रोड का कार्य शुरू हो सकता है. झारखंड स्टेट हाइवे अथोरिटी रांची से रिंग रोड का काम होगा. 15.727 किमी सड़क व पांच बड़े पुल बनेंगे. सड़क, पुल निर्माण और भू-अजर्न कार्य के लिए 223.15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत है. भू-अजर्न कार्य प्रगति पर : डीसी सुनील कुमार […]

हजारीबाग: वर्ष 2014 में हजारीबाग रिंग रोड का कार्य शुरू हो सकता है. झारखंड स्टेट हाइवे अथोरिटी रांची से रिंग रोड का काम होगा. 15.727 किमी सड़क व पांच बड़े पुल बनेंगे. सड़क, पुल निर्माण और भू-अजर्न कार्य के लिए 223.15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत है.

भू-अजर्न कार्य प्रगति पर : डीसी सुनील कुमार रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण कार्य की समीक्षा माह में दो-तीन बार जिला भू-अजर्न पदाधिकारी बंका राम के साथ कर रहे हैं. रिंग रोड परियोजना के लिए भू-अजर्न कार्यालय में एक अलग सेल बनाया गया है. कार्यालय सहायक सुप्रिया और दो अमीन तुलेश्वर और साहेब 21 गांव की जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई को पूरा कर रहे हैं. रिंग रोड के लिए 21 गांव मेरावल, नवडीहा, मंडई, खुर्द, मंडई कला, रोमी, अतिया, कस्तूरी खाप, गदोखर, कदमा, सलगांवा, मसरातू, रेवाली, कूद वन, सिरसी दो, सिरसी एक, खिरगांव, हुरहुरू, मासीपीढ़ी, कूद दो, अलगडीहा और डामोडीह गांव की जमीन अधिग्रहण होगी. अभी तक 13 गांव का भू-अजर्न अधिनियम की धारा 4/6 के अंतर्गत अधिसूचना, अधिघोषणा की स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा गया है. दो गांव की जमीन गैर मजरुआ खास है. अपरसमाहर्ता हजारीबाग को कार्रवाई के लिए भेजा गया है. दो गांवों की जमीन अधिग्रहण में विवाद है. नया नक्शा तीन प्रति में तैयार कर सरकार को भेजा गया है.

रिंग रोड योजना : हजारीबाग-रामगढ़ रोड एनएच-33 पर स्थित कोनार पुल के पास से हजारीबाग-बरही रोड सिंदूर, मेरावल तक एनएच-33 बाइपास रिंग रोड बनेगी. हजारीबाग-बरही रोड एनएच-33 सिंदूर-मेरावल गांव से पीडब्ल्यूडी तक रिंग रोड बनना शुरू होगा. यहां से रिंग रोड नवडीहा मंडई खुर्द,रोमी अतिया, कस्तूरी खाप, गदोखर कदमा, सलगांवा, मसरातू, रेवाली होते कूद गांव पहुंचेगी. वहां से सिरसी, खिरगांव, हुरुहुरू होते हुए मासीपीढ़ी कोनार पुल के आगे एनएच-33 हजारीबाग-रामगढ़ रोड से जुड़ जायेगी.

सदर विधायक प्रधान सचिव से मिले : विधायक सौरभ नारायण सिंह पथ विभाग के प्रधान सचिव राजबाला वर्मा से मिल कर रिंग रोड में पिलरिंग कार्य कराने को कहा. सचिव ने पीडब्ल्यूडी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ओपी यादव को प्रस्ताव बनाने को कहा. इधर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पांच लाख 30 हजार का इस्टीमेट बना कर विभाग को भेज दिया गया है. जमीन अधिग्रहण वाले स्थल पर छोट-छोटा पिलर बनाने का काम जल्द शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें