– जयनारायण –
जिले के 15 प्रखंडों में बिजली संचालन की जिम्मेवारी
हजारीबाग : हजारीबाग विद्युत अंचल के सात सब डिवीजन का संचालन प्राइवेट संस्था करेगी. हजारीबाग शहरी क्षेत्र को छोड़ कर जिले के सभी 15 प्रखंड के एक लाख 40 हजार बिजली उपभोक्ता को सुविधा प्राइवेट कंपनी उपलब्ध करायेगी.
एक जनवरी 2014 से फ्रेंचाइजी कंपनी (प्राइवेट संस्था) से ही नया बिजली का कनेक्शन लेना होगा. बिजली खराब होने पर मरम्मत का काम व बिजली बिल भी वही लेगी. अवैध बिजली कनेक्शन जोड़ने, जलाने पर थाना में एफआइआर भी संस्था के द्वारा ही होगा.
बिजली विभाग को छोटे-छोटे कामों के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा. हजारीबाग जिले में सदर, दारू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़, केरेडारी, बड़कागांव, इचाक, कटकमसांडी, कटकमदाग, चौपारण, पदमा, बरही, चलकुशा, बरकट्ठा और चुरचू प्रखंड के बिजली उपभोक्ता प्राइवेट कंपनी के अधीन हो गये हैं.