हजारीबाग : प्रभात खबर की-मैं हूं हजारीबाग-पुस्तिका के आठवें संस्करण का विमोचन सोमवार को हुआ. डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, सर्विस टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर ओमप्रकाश पटेल, एलआइसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एससी जोशी और सदर बीडीओ श्वेता वैद्य ने पुस्तिका का विमोचन किया.
डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अन्य संस्करणों के अलावा आठवां संस्करण भी पाठकों के लिए काफी उपयोगी है. इसमें हजारीबाग जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारियों के फोन नंबर हैं.
जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग जिले से संबंधित जानकारियां काफी महत्वपूर्ण हैं. सर्विस टैक्स कमिश्नर ओमप्रकाश पटेल ने कहा कि हजारीबाग के लोगों को अखबार के साथ यह पुस्तिका नि:शुल्क दी जा रही है.
शहर व ग्रामीण इलाकों के लोगों को एक-दूसरे से संपर्क करने में यह पुस्तक उपयोगी है. वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एससी जोशी ने कहा कि हर वर्ग के लोगों को इस पुस्तिक से फायदा होगा. बीडीओ श्वेता वैद्य ने कहा कि-फिलवक्त पिछले वर्ष की पुस्तिका का इस्तेमाल कर रही हूं. नयी पुस्तिका आने से लेटेस्ट टेलीफोन नंबर मिलेगा.