इचाक : नावाडीह पंचायत के भुसवा बिरहोर टंडा में बसे बिरहोरों को सरकारी लाभ देने के लिए इचाक प्रशासन गांव पहुंचा. बीडीओ सह सीओ लीना प्रिया ने बिरहोरों को मिलनेवाली सरकारी योजना के बारे में उन्हें बताया.
इस दौरान 40 बिरहोरों को कंबल, 35 बिरहोरों को अंत्योदय कार्ड, लक्ष्मी लाडली योजना के तहत दो महिलाओं को एनएससी का प्रमाण पत्र, 34 लोगों को 35-35 किलो अनाज बांटा गया. वितरण बीडीओ लीना प्रिया, मुखिया काजल देवी, पंसस पूनम देवी ने किया. ग्रामीणों की मांग पर दो नये चापानल लगाने, बिरसा आवास बनाने एवं बिरहोरों का भूमि समतलीकरण करने का प्रस्ताव लिया गया.
मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश सिन्हा, विजय राम, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका मनीषा रानी, पंचायत सेवक महावीर यादव के अलावा वार्ड सदस्य व बिरहोर परिवार के लोग उपस्थित थे.