20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टंडवा की लाइफ लाइन बड़की नदी सूखी

टंडवा की लाइफ लाइन बड़की नदी सूखी नदी सूखने से टंडवा में गहराने लगा है जल संकटटंडवा पंचायत के अधिकतर लोग नदी पर रहते है निर्भर टंडवा 1 बड़की नदी में क्रिकेट खेलते बच्चेटंडवा. टंडवा की लाइफ लाइन बड़की नदी गरमी के दस्तक देने के साथ ही सूख गयी है. नदी में बच्चे क्रिकेट का […]

टंडवा की लाइफ लाइन बड़की नदी सूखी नदी सूखने से टंडवा में गहराने लगा है जल संकटटंडवा पंचायत के अधिकतर लोग नदी पर रहते है निर्भर टंडवा 1 बड़की नदी में क्रिकेट खेलते बच्चेटंडवा. टंडवा की लाइफ लाइन बड़की नदी गरमी के दस्तक देने के साथ ही सूख गयी है. नदी में बच्चे क्रिकेट का आनंद उठा रहे हैं. नदी सूखने से टंडवा में जल संकट गहराना शुरू हो गया है. टंडवा पंचायत के लोग सालों भर नदी के पानी पर निर्भर रहते हैं. नदी सूखने से गरमी में पानी की समस्या की चिंता सताने लगी है. टंडवा में जल संकट की समस्या के निदान को लेकर एनटीपीसी द्वारा दो टैंकर लगाये हैं. जिससे प्रत्येक दिन दस टैंकर पानी आपूर्ति की जाती है. जो पर्याप्त नहीं होती है. लोग नदी से सिर पर पानी ढोकर इस्तेमाल के लिए ले जाते हैं. टंडवा के कुएं व अधिकतर चापाकल के पानी में आयरण व फलोराइड की मात्रा अधिक है. जिस वजह से अधिकतर लोग नदी का पानी पीते हैं. इधर, संपन्न लोग मिनरल वाटर खरीद कर पीते हैं. टंडवा के अलावा प्रखंड के कई हिस्सों में भी जल संकट गहराने लगा है.एक वर्ष से पानी सप्लाई बंद: पीएचइडी विभाग द्वारा टंडवा के कई मुहल्लों में वर्षों से पानी की सप्लाई की जा रही थी. लेकिन सड़क निर्माण में पाइप फट जाने से टंडवा के गरेड़ीपारा, माली महल्ला, नीम चौक, ठाकुर मुहल्ला, रविदास मुहल्ला, धोबी टोला, पासवान टोली धर्मवीर क्लब आदि जगहों पर पिछले एक वर्ष से पानी की सप्लाई बंद है. हालांकि पाइप मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं मनिहारी मुहल्ला व दरजी मुहल्ला में अब तक पानी सप्लाई शुरू ही नहीं हुई है. टंडवा के एक दो मुहल्ले में बिजली रहने पर पानी की सप्लाई कभी-कभार रहती है. मुखिया ने कहा: मुखिया सुनीता देवी का कहना है कि टंडवा में पानी की समस्या गंभीर है. इसको लेकर नदी में डबोर व मिनी कुआं बनवाया गया है. जहां से टैंकर से पानी आपूर्ति की जा रही है. कहा कि टंडवा में आठ से दस चापानल खराब है. जिसकी मरम्मत को लेकर पीएचइडी विभाग से बात की गयी है. कहा कि अन्य चापानलों में भी अतिरिक्त पाइप लगाने पड़ेंगे, नहीं तो चापाकलों से पानी निकलना बंद हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें