बदले जायेंगे खराब एलइडी बल्ब
हजारीबाग : हजारीबाग के शहरी इलाके में खराब पड़ी स्ट्रीट और हाइ मास्ट लाइटों की मरम्मति का काम 12 अप्रैल तक पूरा हो जायेगा. इसे लेकर काम शुरू हो चुका है. नगर निगम के उप-महापौर आनंद देव ने कहा कि नगर निगम के अधीन खराब लाइटों को बनाने का आदेश दिया गया है.
वहीं 90 और 50 वाट की खराब पड़ी एलइडी लाइटों को भी बदलने का निर्देश दिया गया है. शहर में लगे सोडियम और वेपर लाइटों की भी मरम्मत होगी. नगर निगम के सभी बिजली मिस्त्री को टीम बना कर रामनवमी पूजा के पूर्व सभी बिजली लाइट व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा है. शहर मे सभी क्षेत्रों में एलइडी लाइट लगेगी. इसके लिए करीब 20 लाख रुपये का खर्च है.
इधर, शहर के मेन रोड एनएच-33 सर्किट हाउस से बस स्टैंड तक एलइडी लाइट के रख-रखाव करनेवाली एजेंसी को खराब लाइट बनाने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है. मेन रोड में लगी एलइडी लाइट के रख-रखाव की जिम्मेवारी रिलाइबल सिस्टम, रांची और एनएच-33 में लगे लाइट की जिम्मेवारी आशीष टावर बोकारो मिली है. उप महापौर ने कहा कि यदि एजेंसी की ओर से निर्धारित समय तक मरम्मति का कार्य शुरू नहीं किया जाता है, तो निगम बोर्ड की ओर से कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी हातीम ताई राय ने कहा कि रामनवमी महापर्व में बिजली व्यवस्था दुरूस्त होगी. जिन क्षेत्रों में लाइट की कमी है या खराब लाइट है, वहां लाइट की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए निगम की ओर से सामग्री खरीदी जा रही है. खराब लाइट के संबंध में इन्होंने कहा कि एजेंसी को शीघ्र लाइट मरम्मति कार्य का आदेश दिया गया है.