20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्य के प्रति सरकार गंभीर

गिद्दी (हजारीबाग) : झारखंड के मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने बुधवार को बड़काचुंबा पंचायत में पीसीसी पथ व मनुआ पंचायत में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बड़काचुंबा गांव जाने वाली मुख्य सड़क वर्षो से लोगों की मांग रही है. उन्होंने कहा कि यह सड़क अब लाखों की लागत से […]

गिद्दी (हजारीबाग) : झारखंड के मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने बुधवार को बड़काचुंबा पंचायत में पीसीसी पथ व मनुआ पंचायत में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बड़काचुंबा गांव जाने वाली मुख्य सड़क वर्षो से लोगों की मांग रही है.

उन्होंने कहा कि यह सड़क अब लाखों की लागत से आइएपी योजना से बनने जा रही है. मनुआ पंचायत में भी छह जगहों पर पीसीसी पथ बन रहा है. इसके निर्माण होने से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास कार्य करने के प्रति सरकार गंभीर है.

अभिकर्ताओं ने बताया कि बड़काचुंबा पंचायत में हिरक रोड से बिगू महतो के घर तक तथा दशई महतो के घर से काली मंदिर तक तीन हजार फीट पीसीसी पथ तथा मनुआ पंचायत के फुलसराय गांव में राणा बेदिया के घर से अवध बेदिया के घर तक 400 फीट, धनेश्वर बेदिया के घर से 850 फीट कालीकरण, मनुआ गांव के सामुदायिक भवन से कैलाश प्रजापति के घर तक, कब्रिस्तान से लेकर झरना तक, मुस्तफा के घर से कब्रिस्तान तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जायेगा.

इस अवसर पर जिप सदस्य कविता देवी, झामुमो के केंद्रीय नेता राजकुमार महतो, जिला कोषाध्यक्ष भुनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू, हमेश ठाकुर, मुखिया किरण देवी, पंसस महेंद्र कुमार दास, झामुमो के लखनलाल महतो, राकेश कुमार सिंह, प्रीतलाल महतो, बालेश्वर महतो, मनोज महतो, हरि महतो, बलराम महतो, जतरू महतो, संतोष सिंह, बजरंगी सिंह, कुमेश्वर महतो, सेवालाल महतो, इंद्रदेव सिंह, ईश्वरदयाल महतो, भुपेश्वर महतो, पप्पू महतो, राधेश्याम, कालीचरण, महेंद्र, धर्मेद्र, राजेश साव, मुमताज अंसारी, रवि साव, महमूद अंसारी, साजिद, भाकपा के साबिर अंसारी, लोजपा के संदीप कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें