हजारीबाग. स्टेट बैंक की चरही शाखा में चाेराें ने गैस कटर से दिया घटना काे अंजाम
कितने की चाेरी हुई, आकलन में जुटे हैं बैंककर्मी , पहले भी दो बार हाे चुकी हैं एटीएम आैर बैंक में चोरी
स्टेट बैंक की चरही शाखा में 45 लॉकर ताेड़ कर लाखाें की चाेरी कर ली गयी. बैंक नेशनल हाइवे-33 स्थित आकाश मार्केट में है. घटना रविवार की रात में हुई.
चरही (हजारीबाग) : स्टेट बैंक की चरही शाखा में फिर चोरी हुई. अपराधी गैस कटर साथ लेकर आये थे.पीछे की दीवाल पार कर बैंक में घुसे. दूसरे तल्ले पर जानेवाले गेट का ताला का तोड़ कर अंदर से पहले तल्ले में प्रवेश किया. सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया. गैस कटर से लगभग दाे दर्जन बैंक लॉकर को तोड़ डाला. उसमें रखे लाखों के कीमती सामान, कागजात व नकद ले गये. लॉकर तोड़ने के लिए एक छोटा व एक बड़ा गैस सिलिंडर का उपयोग किया गया.
बैंक खुलने पर चाेरी का पता चला : सोमवार को बैंककर्मी सुबह 10 बजे बैंक पहुंचे, तब घटना का पता चला. पुलिस काे घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची आैर जांच में जुट गयी. माैके पर फॉरेंसिक जांच टीम व खाेजी कुत्ते काे भी लाया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अखिलेश झा भी चरही शाखा पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस व बैंक के अधिकारी यह पता करने में जुटे थे कि लॉकर से कितने की सामग्री व कागजात की चोरी हुई है.
सुरक्षा व्यवस्था में थोड़ी खामियां रही : एसपी
एसबीआइ की चरही शाखा में पहले भी एटीएम आैर बैंक में चोरी की घटना हाे चुकी है.बैंक चरही थाना से महज आधा किमी दूरी पर है. एसपी ने कहा कि बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में थोड़ी खामियां रही हैं. इसी वजह से घटना घटी. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.