Advertisement
टीपीसी सदस्य गिरफ्तार
दीपू सिंह पर रखा गया था 50 हजार रुपये का इनाम राज्य के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है हजारीबाग : टीपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य दीपू सिंह उर्फ रजनीकांत कुमार (50 हजार का इनामी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह कटकमसांडी बस्ती का रहनेवाला है. उसके पास से दो पिस्टल, 18 कारतूस, तीन […]
दीपू सिंह पर रखा गया था 50 हजार रुपये का इनाम
राज्य के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है
हजारीबाग : टीपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य दीपू सिंह उर्फ रजनीकांत कुमार (50 हजार का इनामी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह कटकमसांडी बस्ती का रहनेवाला है. उसके पास से दो पिस्टल, 18 कारतूस, तीन मोबाइल एवं सात मोबाइल सिम जब्त किया गया है. दीपू सिंह टीपीसी उग्रवादी संगठन का अति सक्रिय सदस्य है.
राज्य के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है. एसपी अखिलेश कुमार झा ने बताया कि वह इस संगठन के शीर्ष सदस्य रोहण गंझू एवं भिखन गंझू के साथ रहता था. दीपू सिंह कटकमसांडी के आशिक अंसारी चरही में अपने ही संगठन के एक सदस्य आैर पिपरवार के बिजन गांव में राजेंद्र राम की हत्या की थी. दीपू सिंह पर गिद्दी थाना में रंगदारी व लेवी का मामला दर्ज है. कटकमसांडी थाना में लेवी व रंगदारी का मामला दर्ज है.
इचाक थाना में हत्या व रंगदारी, चरही थाना में लेवी व रंगदारी और गोली फायरिंग, घाटो थाना में दो बार गोलीबारी करने, चरही थाना में एक महीना के भीतर दो घटनाओं को अंजाम देने का मामला दर्ज है. एसपी श्री झा ने कहा कि घाटो कांटा घर के पास अपने सदस्यों के साथ दीपू सिंह ने गोलीबारी की थी. झारखंड राज्य सरकार ने दीपू सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. वह रोहण गंझू और भीखन गंझू के बॉडीगार्ड का काम करता था. एसपी ने जानकारी दी कि अच्छा निशाना रहने के कारण इसे संगठन ने शूटर बना दिया.
90 हजार की मोटरसाइकिल पर चलता था
एसपी ने कहा कि दीपू सिंह 90 हजार रुपये की मोटरसाइकिल से बड़कागांव रोड से आ रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलदीप कुमार ने छापामारी का नेतृत्व किया. पुलिस को देखते ही गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए वह मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने लगा. इसी क्रम में पुलिस ने उसे धर दबोचा.
अच्छा फुटबॉलर है दीपू सिंह
दीपू सिंह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी रहा है. वह पुलिस कंस्टेबल बनना चाहता था. कंस्टेबल की बहाली में कई बार दौड़ा था. कटकमसांडी में दीपू ने पूर्व में फुटबॉल मैच का भी आयोजन कराया था. रोहण गंझू और भीखन गंझू के संपर्क में आने के बाद वह टीपीसी उग्रवादी में शामिल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement