21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाकारों की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी

कोनार महोत्सव. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा बोले हजारीबाग : कोनार महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल कजर्न ग्राउंड मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का अगाज हुआ. केंद्रीय वित्तीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि कोनार महोत्सव से हजारीबाग की कला व कलाकारों की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी. हजारीबाग […]

कोनार महोत्सव. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा बोले
हजारीबाग : कोनार महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल कजर्न ग्राउंड मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का अगाज हुआ. केंद्रीय वित्तीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि कोनार महोत्सव से हजारीबाग की कला व कलाकारों की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी. हजारीबाग विद्या ग्रहण केंद्र के रूप में अलग पहचान बना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में हजारीबाग रेलवे स्टेशन की दीवारों पर बनी कलाकृतियों की तारीफ कर चुके हैं.
खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि कोनार महोत्सव पूरे राज्य में प्रेरणा के रूप में जाना जायेगा. जल संकट का समाधान होगा. कोनार डैम का पानी हजारीबाग पहुंचेगा. लोगों की प्यास बुझाने में कारगर होगा. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि कोनार महोत्सव विकास की एक कड़ी है. हर क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा मिल रही है.
इससे पहले जयंत सिन्हा, सरयू राय, विधायक मनीष जायसवाल, डीसी मुकेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी, उपाध्यक्ष चंदन देवी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया.
रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा कर्जन ग्राउंड स्टेडियम रंगीन हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय तरंग ग्रुप के कलाकार सुबोध कुमार दुबे एवं आशीष दुबे ने गणेश वंदना कर की. वहीं स्वच्छता पर जागरूकता को लेकर गीत की प्रस्तुति हुई. ह्यूमन कला केंद्र के कलाकारों ने होली पर नृत्य प्रस्तुत किया.
भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने झुमाया
भोजपुरी कलाकार व भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंच पर आते ही जोहार कहा. दर्शकों को भरोसा दिलाया कि रातभर झुमायेंगे, खूब अच्छा-अच्छा गायेंगे. इसके बाद मनोज तिवारी ने अपने गाने से दर्शको को देर रात तक झुमाया. श्रोताओं के डिमांड पर उन्होंने एक से बढ़ कर एक गाना गाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें