Advertisement
पत्थर माफिया ने वन अधिकारियों से छीने जब्त वाहन
हजारीबाग : डुमरौन तिलरा गांव से सटे नेशनल पार्क जंगल में हो रहे अवैध पत्थर खनन की सूचना पाकर बुधवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी गोपाल चंद्रा, वनपाल अनिल उपाध्याय समेत सात-आठ वनकर्मी छापेमारी के लिए पहुंचे. वहां पत्थर लदे एक ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को जब्त किया. इसकी जानकारी मिलते ही पत्थर माफिया वहां आ […]
हजारीबाग : डुमरौन तिलरा गांव से सटे नेशनल पार्क जंगल में हो रहे अवैध पत्थर खनन की सूचना पाकर बुधवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी गोपाल चंद्रा, वनपाल अनिल उपाध्याय समेत सात-आठ वनकर्मी छापेमारी के लिए पहुंचे. वहां पत्थर लदे एक ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को जब्त किया. इसकी जानकारी मिलते ही पत्थर माफिया वहां आ धमके और वनकर्मियों के साथ बदस्लूकी की.
इतना ही नहीं जब्त दोनों वाहनों को छुड़ा ले गये. इस दौरान वन अधिकारियों को पत्थर माफियाओं के साथ संघर्ष करना पड़ा. इधर, सूचना पाकर इचाक पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक पत्थर माफिया व दोनों वाहनों को लेकर भाग निकले थे. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि वन अधिकारियों की ओर से लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया गया है, जिस कारण कार्रवाई नहीं की जा सकती है. वहीं वनपाल अनिल उपाध्याय ने पूछे जाने पर बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर पत्थर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement