Advertisement
थाने में हुआ समझौता
युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप हजारीबाग : शादी का प्रलोभन देकर तीन वर्षों तक पहले युवती का यौन शोषण किया.जब युवती ने शादी का दबाव युवक पर डाला, तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत मुफस्सिल थाने में की. यह मामला लालपुर चौक का है.बाद में पुलिस ने […]
युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप
हजारीबाग : शादी का प्रलोभन देकर तीन वर्षों तक पहले युवती का यौन शोषण किया.जब युवती ने शादी का दबाव युवक पर डाला, तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत मुफस्सिल थाने में की. यह मामला लालपुर चौक का है.बाद में पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों को थाना बुलाया गया.थाने में समझौता के बाद युवक के परिजन शादी करने को राजी हुए.
जानकारी के अनुसार चतरा की युवती लालपुर चौक में किराये के मकान में परिजनों के साथ रहती है. युवक इलियास अंसारी भी उसी मुहल्ले में रहता है. दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते हैं.
दोनों में तीन साल से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. पीड़िता ने जब युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की, तब थाना प्रभारी बिरजू राम ने युवक व उसके परिजनों को थाना बुलाया और घटना की जानकारी ली. बाद में युवक के परिजनों को शादी के लिए राजी किया. मां कमरू निशा व बेटे ने थाने में लिखित दिया है कि वे कोर्ट में शादी करेंगे, फिर मुसलिम रीति रिवाज से निकाह करेंगे. युवती के पिता सीतागढ़ टीचर ट्रेनिंग केंद्र में चतुर्थवर्गीय कर्मी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement