Advertisement
नहीं हो पाया लाभुकों का चयन
समस्या. बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन की योजना पड़ी धीमी हजारीबाग में बीपीएल परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन, अब तक इन परिवारों को लाभ नहीं मिल पाया है. हजारीबाग : बीपीएल परिवार को घरेलू गैस से जोड़ने की योजना हजारीबाग में धीमी गति से चल रही […]
समस्या. बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन की योजना पड़ी धीमी
हजारीबाग में बीपीएल परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन, अब तक इन परिवारों को लाभ नहीं मिल पाया है.
हजारीबाग : बीपीएल परिवार को घरेलू गैस से जोड़ने की योजना हजारीबाग में धीमी गति से चल रही है. एमओ लाभुकों का चयन तीन माह में भी नहीं कर पाये. नतीजा यह हुआ कि बीपीएल परिवार अभी भी आशा भरी निगाह से योजना की राह देख रहे हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत प्रत्येक बीपीएल परिवारों को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन देने की योजना है. इसके तहत हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 6347 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन देना है.
इस योजना में चयनित लाभुक को मात्र गैस चूल्हे का ही दाम देना होता है. बाकी का खर्च पेट्रोलियम कंपनी वहन करती है. 30 सितंबर 2015 को खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संकल्प संख्या 4712 के तहत बीपीएल को मुफ्त कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया था. 23 नवंबर 2015 को सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) को लाभुक चयन के लिए सूची उपलब्ध कराने को कहा गया था.
लाभुकों के चयन की प्रक्रिया : मुफ्त गैस कनेक्शन योजना के लाभुक का चयन एमओ, पंचायत के मुखिया व अन्य प्रतिनिधियों के सहयोग से किया जाना है. इसमें लाभुक का बीपीएल नंबर जरूरी है, लेकिन एमओ योजना में रुचि नहीं ले रहे हैं. तीन माह में मात्र 4229 लाभुकों का चयन हुआ है. अभी भी 2118 लाभुकों का चयन होना बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement