12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने 18 घरों को तोड़ा

इचाक : हाथियों ने इचाक प्रखंड के बरकाकला पंचायत के लोटवा व बढ़निया गांव में कहर बरपाया. लोटवा के 14 घर व बढ़निया के चार घर को ध्वस्त किया. घर में रखे अनाज खा गये. कई किसानों का धान चट कर गये. लोटवा गांव में 13-14 हाथियों का झुंड बुधवार की रात भारी तबाही मचायी. […]

इचाक : हाथियों ने इचाक प्रखंड के बरकाकला पंचायत के लोटवा व बढ़निया गांव में कहर बरपाया. लोटवा के 14 घर व बढ़निया के चार घर को ध्वस्त किया. घर में रखे अनाज खा गये.

कई किसानों का धान चट कर गये. लोटवा गांव में 13-14 हाथियों का झुंड बुधवार की रात भारी तबाही मचायी. 14 घर तोड़े, जिसमें सुरेश रविदास, कामेश्वर रविदास, मोहन रविदास, प्रकाश रविदास, अशोक रविदास, फगुनी मसोमात, संजय रविदास, राजेंद्र रविदास, चौधरी रविदास, जयनाथ भुइयां, गिरधारी रविदास, विजय भुइयां, जगदीश रविदास व प्रीतम रविदास शामिल है. घर तोड़े जाने व अनाज खा जाने से पूरे गांव में मातम का माहौल है. किसी के घर में चूल्हे नहीं जले.

वहीं मंगलवार की रात व बुधवार की रात दोनों दिन बढ़निया गांव में भी हाथियों ने उत्पात मचाया. अनवर मियां, मो जाहीर, मो रसीद, मो सफीक के घर को तोड़ा और अनाज खाया. फसलों को बरबाद किया. उमेश मेहता का 40 बोरा धान, लियाकत मियां का 22 बोरा, सीता राम मेहता का 20 बोरा धान चट कर गये. हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं.

मुखिया झमन रजक, पंचायत सेवक नरेश सरियार, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने दोनों गांव का दौरा किया. वन विभाग के अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की. इतनी बड़ी घटना के बाद वन विभाग के कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. जिला प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें