Advertisement
ग्राहकों ने की मापी से कम पेट्रोल देने की शिकायत
हजारीबाग : शहर के पेट्रोल पंपों से ग्राहकों को मापी से कम ईंधन मिल रहा है. ग्राहक जब पेट्रोल लेने पंप पर जाते हैं, तो मशीन में दर्शाये गये रुपये से कम पेट्रोल उन्हें दिये जाते हैं. कई बार शिकायत मिली है कि जब ग्राहक कम तेल देने के मामले में पेट्रोल पंप कर्मियों से […]
हजारीबाग : शहर के पेट्रोल पंपों से ग्राहकों को मापी से कम ईंधन मिल रहा है. ग्राहक जब पेट्रोल लेने पंप पर जाते हैं, तो मशीन में दर्शाये गये रुपये से कम पेट्रोल उन्हें दिये जाते हैं. कई बार शिकायत मिली है कि जब ग्राहक कम तेल देने के मामले में पेट्रोल पंप कर्मियों से सवाल करते हैं, तब उनसे बदसलूकी तक की जाती है.
गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ. दिन के 9.45 बजे एक पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक ने सौ रुपये का पेट्रोल मांगा, लेकिन उसे 99.74 रुपये का ही तेल मिला. जब ग्राहक ने इसका विरोध किया, तब कर्मी ग्राहक से उलझ गया. इधर, इस मामले में उक्त ग्राहक ने इसकी शिकायत एसडीओ से की है. गौरतलब है कि ऐसी शिकायतें कई बार आ चुकी है. शहरी क्षेत्र में कुल 10 पेट्रोल पंप हैं.
क्या कहते हैं ग्राहक: पेट्रोल ले रहे ग्राहक प्रमोद रवि ने बताया कि शहर के अंदर सभी पेट्रोल पंपों में ऐसी स्थिति है. मो शाहिद ने बताया कि शहर के खास कर तीन पेट्रोल पंपों पर कर्मी इलेक्ट्रॉतनिक बटन दबाये बगैर नोजल से सीधा तेल गाड़ी में भरने लगते हैं, जो गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement