हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में स्पोकन ट्यूटोरियल कार्यक्रम से जुड़ कर विद्यार्थी कंप्यूटर की बेसिक से लेकर इंजीनियरिंग व मेडिकल विषय तक की जानकारी नि:शुल्क ले सकते हैं. यह कार्यक्रम नेशनल मिशन ऑफ एजुकेशन के तहत है़ इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन विभाग की ओर से यह कार्यक्रम पूरे भारत में चलाये जा रहे हैं. कार्यक्रम को एमएचआरडी विभाग ने 2006 में लांच किया था़ इसका नोडल सेंटर आइआइटी मुंबई है़
परीक्षा में उतीर्ण होने पर आइआइटी, मुंबई की ओर से विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिये जाते हैं. इसके लिए विभावि को कोई खर्च नहीं करना है. कार्यक्रम 25 तरह के सॉफ्टवेयर पर आधारित है़ विद्यार्थी किसी भी विषय को किसी भी भाषा में सीख सकते हैं.
विद्यार्थी ऑडियो विजुअल सिस्टम के माध्यम से अध्ययन ले पायेंगे. विद्यार्थी अपने विषय का सॉफ्टवेयर पेन ड्राइव में ले जाकर घर में भी अपने विषय को सीख सकते हैं. विद्यार्थी अपने विषय को पूरा करने के बाद ऑनलाइन परीक्षा दे सकते है़ं उत्तीर्ण होने पर उन्हें आइआइटी, मुंबई से सर्टिफिकेट दिये जायेंगे. इस सर्टिफिकेट की मान्यता विश्व स्तर पर है़