Advertisement
नगर निगम 991 शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिलायेगा
हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत यह कार्यक्रम होगा. निगम की देखरेख में कुल नौ संस्थाओं की ओर से प्रशिक्षण दिये जायेंगे. इसमें कुल 991 युवक-युवतियां प्रशिक्षण लेंगे. प्रशिक्षण पर एक करोड़ 48 लाख, 65 हजार रुपये […]
हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत यह कार्यक्रम होगा. निगम की देखरेख में कुल नौ संस्थाओं की ओर से प्रशिक्षण दिये जायेंगे. इसमें कुल 991 युवक-युवतियां प्रशिक्षण लेंगे. प्रशिक्षण पर एक करोड़ 48 लाख, 65 हजार रुपये खर्च करने की योजना है. बताया जाता है कि प्रशिक्षण लेनेवाले प्रत्येक व्यक्ति पर कुल 15 हजार रुपये खर्च होंगे.
योजना के अनुसार प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार भी दिलाये जायेंगे. रोजगार नहीं उपलब्ध करानेवाली संस्था को 25 प्रतिशत प्रशिक्षण की राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक, ब्यूटीशियन, सिलाई, ज्वेलरी, कुकिंग व कंप्यूटर के प्रशिक्षण दिये जायेंगे. नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी हातिमताई राय ने कहा कि एनयूएलएम के तहत शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाना है.
इसके लिए सरकार के निर्देश पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरकार के नगर विकास विभाग ने 26 लाख रुपये का आवंटन किया है. एनयूएलएम के मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वरोजगार के लिए 991 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण मिल रहा है. इसमें नौ संस्थाएं काम कर रही हैं. प्रत्येक प्रशिक्षु को कुल 500 घंटे का प्रशिक्षण देना है.
प्रशिक्षण में शामिल संस्थाएं: जन जागरण केंद्र 93 अभ्यर्थियों को ब्यूटीशियन और सिलाई का प्रशिक्षण दे रहा है.वहीं आइसेट 48 लोगों को कंप्यूटर का, आर्यभट्ट 84 लोगों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण, एसएन सिन्हा 126 लोगों को कुकिंग, तिरहुत 42 लोगों को घरेलू इलेक्ट्रॉनिक का प्रशिक्षण, जीआइटीएन 142 लोगों को इलेक्ट्रिक एवं 42 लोगों को कंप्यूटर, विवेकानंद 188 लोगों को इलेक्ट्रिक एवं कंप्यूटर एवं जनहित 126 लोगों को प्रशिक्षण दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement